Canada: विदेश मंत्री जयशंकार का बयान, कनाडा में हमारे डिप्लोमैट्स को धमकाया जाता है

Canada: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के मर्डर के बाद से भारत- कनाडा के रिश्तों में दिन पर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है, वहीं अब इसका प्रभाव न्यूयॉर्क में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन विदेश मंत्री जयशंकार ने UN जनरल असेंबली को संबोधित किया. जिसके उपरांत उन्होंने डिस्कशन एट […]

Date Updated
फॉलो करें:

Canada: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के मर्डर के बाद से भारत- कनाडा के रिश्तों में दिन पर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है, वहीं अब इसका प्रभाव न्यूयॉर्क में भी देखने को मिल रहा है. वहीं बीते दिन विदेश मंत्री जयशंकार ने UN जनरल असेंबली को संबोधित किया. जिसके उपरांत उन्होंने डिस्कशन एट काउंसिल फॉर फॉरेन रिलेशन्स में बयान देते बताया कि, कनाडा में हिंसा, उग्रवाद, अलगाववादी ताकतों से जुड़ा हुआ अपराध बढ़ रहा है.

जयशंकर का बयान

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि, कनाडा में हमारे डिप्लोमैट्स को डराया और धमकाया जा रहा है. हमेशा हमारे कॉन्सुलेट पर हमला किया जाता हैं. इन सारे लोगों को ये बोलकर सही ठहरा दिया जाता है, कि लोकतंत्र में यही होता है. अगर कोई ऐसी घटना है जो, एक परेशानी का मुद्दा है एवं कोई मुझे एक सरकार के तौर पर कुछ जानकारी दी जाती है, तो मैं उस पर जरूर फोकस करूंगा.

कनाडा राजनीतिक को दे रहा महत्व

जयशंकर ने चिंता जताते हुए बताया कि, कनाडा राजनीतिक की वजह से इन मामलों को अनदेखा करती है. आगे कहा कि भारत ने कनाडा को अपराधों एवं आतंकियों पर बहुत सारी जानकारी दी है, इतना ही नहीं लोगों की प्रत्यपर्ण की भी रिक्वेस्ट की है, हमने उन्हें कनाडा से ऑपरेट होने वाले संगठित अपराध के साथ इसके लीडर्स के बारे में अधिक जानकारी दी है. ऐसे कई आतंकियों के सरगना हैं, जिनकी पहचान की गई है.

कनाडा आरोपों को सबित करे

इसके साथ ही कहा कि, भारत सरकार की पॉलिसी नहीं है कि, यह निज्जर की हत्या करे, अगर फिर भी उनके पास कुछ स्पेसिफिक है तो, वो हमें बताएं. बिना पूरी जानकारी के कोई भी कदम नहीं उठाया जा सकता है. बता दें कि कनाडा में निज्जर की हुई हत्या के आरोपों पर अभी तक कोई सबूत नहीं दिखाए हैं, परन्तु कुछ दिन पूर्व कनाडा पीएम ट्रूडो ने बोला था कि, वो भारत से हफ्तों पहले इस मामले पर सबूत साझा कर चुके हैं.