Donald Trump on Justin Trudeau Resignation: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को इस्तीफा देने की घोषणा की. उनकी पार्टी लिबरल पार्टी के बढ़ते दबाव और अलोकप्रियता के कारण उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा. हालांकि, ट्रूडो ने कहा कि वह पार्टी के नए नेता के चुने जाने तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
इसी बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का अपना प्रस्ताव फिर से दोहराया. ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब 53 वर्षीय ट्रूडो ने इस्तीफा दिया और कनाडा में इस साल आम चुनाव होने हैं.
ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017-2021) के दौरान ट्रूडो के साथ संबंधों में तनाव देखा गया था. उन्होंने अपने बयान में कहा, 'कनाडा में बहुत से लोग 51वां राज्य बनना पसंद करेंगे.' ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि कनाडा अमेरिका में शामिल हो जाता है तो कोई टैरिफ नहीं लगेगा. कर दरें बहुत कम हो जाएंगी साथ ही कनाडा रूसी और चीनी जहाजों के खतरों से पूरी तरह सुरक्षित होगा. हालांकि इसी बीच ट्रंप ने कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर टोरंटो अवैध ड्रग्स और प्रवासियों के प्रवाह को रोकने में असफल रहता है तो ट्ररिफ बढाया जाएगा.
ट्रंप और ट्रूडो के बीच संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं. मार-ए-लागो में अपनी चुनावी जीत के बाद ट्रंप ने ट्रूडो से मुलाकात की और तभी से कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने का विचार पेश किया. ट्रंप ने कई सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रूडो को 'कनाडा के महान राज्य के गवर्नर' कहकर तंज भी कसा. ट्रंप के इस प्रस्ताव पर कनाडाई अधिकारियों या जनता की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. कनाडा के लोग और नेता इस बयान को लेकर सतर्कता से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है. कनाडा को 51वां राज्य बनाने की बात महज एक राजनीतिक बयान हो सकती है, लेकिन यह कनाडा की स्वायत्तता और अमेरिकी राजनीति के हस्तक्षेप पर सवाल खड़ा करता है.