Hezbollah-Israel War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहा जंग अब खत्म होने वाला है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्ष विराम की घोषणा की है. यह निर्णय दोनों पक्षों के बीच जारी भीषण लड़ाई को फिलहाल रोकने की उम्मीद जगा रहा है. इस संघर्ष विराम के बारे में चर्चा इजराइली सुरक्षा कैबिनेट में की गई थी. जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
इजराइल की सेना ने पिछले 24 घंटों में लेबनान की राजधानी बेरुत पर कई हवाई हमले किए. जिनमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हिजबुल्लाह ने इजराइल पर रॉकेट हमले जारी रखे थे. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संघर्ष विराम की घोषणा के पीछे तीन प्रमुख कारण बताए हैं. इनमें ईरान से बढ़ते खतरे पर ध्यान केंद्रित करना, इजराइली सेना को फिर से सशक्त बनाना और विभिन्न मोर्चों को अलग कर हमास को अलग-थलग करना शामिल है.
संघर्ष विराम के बाद क्षेत्र में अस्थायी शांति की संभावना जताई जा रही है. हालांकि दोनों पक्षों के बीच तनाव अभी भी कायम है. इस निर्णय को इजराइल की रणनीतिक प्राथमिकताओं का हिस्सा माना जा रहा है. जिससे क्षेत्रीय स्थिरता कायम किया जा सके. लेबनानी मीडिया के अनुसार यह युद्धविराम समझौता बुधवार सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस समझौते की घोषणा करेंगे. अमेरिका और फ्रांस ने इस समझौते की मध्यस्थता की है. लेकिन अभी तक इस समझौते की शर्तों का पूरा विवरण सामने नहीं आया है. इजराइल के एक अधिकारी ने कहा कि युद्धविराम का मतलब यह नहीं है कि युद्ध समाप्त हो गया है. इजराइल अब भी किसी भी तरह के खतरे का जवाब देने के लिए तैयार रहेगा.
लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने कहा कि इजराइली सैनिकों के दक्षिणी लेबनान से हटने के बाद लेबनानी सेना इस क्षेत्र में कम से कम 5,000 सैनिकों को तैनात करेगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका इजराइली हमलों से तबाह हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है. बता दें युद्धविराम की घोषणा से पहले इजराइल ने लेबनान पर एयरस्ट्राइक की थी. जिसमें कई लोग मारे गए थे. संयुक्त राष्ट्र ने भी इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की थी. यूएन के अनुसार इन हमलों में लगभग 100 लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं, बच्चे और डॉक्टर भी शामिल थे.
हिजबुल्लाह ने सितंबर 2023 में इजराइल पर हमला किया था. जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी हमला किया. इस हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई. लेबनान के अनुसार अक्टूबर 2023 से अब तक इस संघर्ष में 3,768 लोग मारे गए हैं. जिनमें अधिकतर मौतें पिछले दो महीनों में हुई हैं. वहीं इजराइल के अनुसार हिजबुल्लाह के हमलों में 82 सैनिक और 47 नागरिक मारे गए हैं.