इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम आज से लागू, 15 महीने बाद घर लौटेंगे बंधक

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर आज 15 महीनों बाद विराम लग गया. इस समझौते की घोषणा प्रमुख मध्यस्थ कतर ने की. युद्ध विराम समझौते को तीन चरणों में लागू किए जाने की योजना है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Israel and Hamas Ceasefire:  इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध पर रविवार को 6:30 GMT (भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे) से  विराम समझौता लागू हुआ. इस समझौते की घोषणा प्रमुख मध्यस्थ कतर ने की, जिसका उद्देश्य गाजा में पिछले 15 महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करना है. 
 
युद्ध विराम समझौते को तीन चरणों में लागू किए जाने की योजना है. पहले चरण में जो 42 दिनों तक चलेगा, बंधकों और कैदियों की अदला-बदली की जाएगी. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने समझौते से ठीक 12 घंटे पहले अपने संबोधन में इसे अस्थायी करार दिया. उन्होंने कहा, यदि आवश्यकता पड़ी तो लड़ाई फिर से शुरू हो सकती है.  

तीन चरणों में युद्ध विराम

युद्ध विराम के पहले दिन गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए तीन महिलाओं को रिहा किया जाएगा. इसके बदले इजरायल 95 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. जिनमें अधिकांश महिलाएं और नाबालिग हैं. इस समझौते के तहत कुल 737 कैदियों की रिहाई की योजना है. इसके अलावा गाजा को मानवीय सहायता और आपूर्ति में भी वृद्धि की जाएगी. मिस्र ने गाजा में सहायता बढ़ाने की तैयारी की है. राफा क्रॉसिंग को जल्द ही चालू करने की संभावना है. मिस्र के विदेश मंत्री बदर अब्देलती ने कहा कि उनका देश प्रतिदिन गाजा में 600 से अधिक सहायता ट्रकों की सुविधा प्रदान करेगा. यह सहायता युद्ध के दौरान भेजी गई आपूर्ति से तीन गुना अधिक होगी.  

लौट सकेंगे गाजावासी

पहले चरण के दौरान इजरायली सेनाएं गाजा की सीमा से एक किलोमीटर पीछे हटेंगी. 25 जनवरी से नेत्जारिम गलियारे से सैनिकों की वापसी शुरू होगी. जिससे विस्थापित गाजावासी अपने घर लौट सकेंगे. युद्ध विराम से गाजावासियों में अपने घर लौटने की उम्मीद जगी है. मोहम्मद महदी ने कहा, सबसे पहले मैं अपने घर जाकर यह देखूंगा कि वह सुरक्षित है या नहीं. नस्र अल-ग़राबली ने भावुक होकर कहा, मैं अपनी जमीन पर लौटकर उसे चूमूंगा. अगर मैं अपनी जमीन पर मरता हूं, तो यह विस्थापन से बेहतर होगा.

दूसरे चरण की शुरूआत

युद्ध विराम के 16वें दिन से समझौते के दूसरे चरण की वार्ता शुरू होगी. हालांकि, इसके बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है. युद्ध विराम समझौता गाजा और इजरायल के बीच शांति की नई शुरुआत हो सकती है. गाजा की एक छात्रा बीरी येमेनी ने कहा, यह समझौता दोनों पक्षों के दुखों के अंत की शुरुआत हो सकता है. 

Tags :