ड्रैगन ने अमेरिका को दिया मुंह तोड़ जवाब, अमेरिकी आयात पर टैरिफ की घोषणा

China US Tariff War: चीन ने अमेरिका के ऐलान के बाद यह घोषणा की है कि 10 मार्च से अमेरिकी फूड एंड एग्रीकल्चर प्रोडक्ट पर 10-14 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने वाला है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

China US Tariff War: चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आने के बाद से लगातार दूसरे देशों के साथ व्यापार युद्ध करने में लगे हैं. पहल कनाडा और मैक्सिकों पर टैरिफ लगाने के बाद अब चीन के कुछ उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया. हालांकि इस बार चीन ने भी ट्रंप को मुंह तोड़ जवाब देने का फैसला लिया है. 

चीन ने अमेरिका के ऐलान के बाद यह घोषणा की है कि 10 मार्च से अमेरिकी फूड एंड एग्रीकल्चर प्रोडक्ट पर 10-14 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने वाला है. ड्रैगन देश द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिका से आ रहे सोयाबिन, मीट, फल, सब्जी और डेयरी प्रोडक्ट पर 10 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा. 

किस प्रोडक्ट पर कितना टैक्स?

चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चिकन, आटा, मक्का और कॉटन जैसे उत्पादों पर 15 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाएगा.  रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ के साथ-साथ चीन ने 25 अमेरिकी कंपनियों पर निर्यात और निवेश प्रतिबंध भी लगाए हैं. ये भारी शुल्क तब लगाए गए हैं जब अमेरिका ने मंगलवार को न केवल चीन, बल्कि कनाडा और मैक्सिको पर भी भारी टैरिफ लगाया है. इसी के साथ व्यापार युद्ध की शुरूआत बताी जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ को 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है. साथ ही अपने पड़ोसी देशों और अपने दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% का टैरिफ लगाया है.

टैरिफ के पीछे अमेरिका का  तर्क

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह ही चीनी आयात पर अतिरिक्त 10% शुल्क लगाने की घोषणा की थी. जिसे आज से लागू कर दिया गया. उन्होंने फेंटेनाइल उत्पादन में चीन की भूमिका का हवाला देते हुए यह फैसला सुनाया ता. वहीं कनाडा और मैक्सिकों पर टैरिफ लगाने की घोषणा एक महीने पहले की गई थी. जिसे अब लागू किया गया है. हालांकि चीन का यह कदम कनाडा द्वारा की गई इसी तरह की जवाबी कार्रवाई के बाद आया है. जिसने मंगलवार से 107 बिलियन डॉलर (155 बिलियन कनाडाई डॉलर) मूल्य के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी.

Tags :