Tariff War: नई टैरिफ नीति से घबराए देश, व्हाइट हाउस का चक्कर लगाने लगे

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ को लेकर नई नीतियां लागू की हैं, दुनिया के कई देशों में व्यापार तबाह हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया के कई देश इससे बचने के लिए व्हाइट हाउस का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Tariff War: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ को लेकर नई नीतियां लागू की हैं, दुनिया के कई देशों में व्यापार तबाह हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया के कई देश इससे बचने के लिए व्हाइट हाउस का दरवाजा खटखटा रहे हैं.

खुद ट्रंप ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह उन देशों से अलग से बात करेंगे और वहां टैरिफ अलग तरीके से लगाया जाएगा. लेकिन इसके लिए ट्रंप ने उन देशों के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं. उन्होंने कहा है कि वह इसके बदले में कुछ फायदे चाहते हैं.

प्रस्तावों को स्वीकार कर लें

शुक्रवार यानी 28 मार्च को ट्रंप ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने खुद बताया कि ब्रिटेन समेत कई देशों ने उनसे संपर्क किया है. ये सभी देश टैरिफ से राहत और नए व्यापार सौदे चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी देश हमारे साथ सौदा करना चाहते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब हमें उनसे कुछ लाभ मिले. अगर ऐसा होता है तो हमें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए.

क्या है? रेसिप्रोकल टैरिफ 

2 अप्रैल से इस नए टैरिफ निति को शुरू किया जायेगा. जिसमे उन देशों पर समान टैरिफ लगाएगा, जो अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बहुत ज्यादा वसूलते हैं. इस नए टैरिफ नियम से बचने के लिए भारत समेत कई देशों ने अपने टैरिफ में कटौती शुरू कर दी है,

वैश्विक व्यापार पर असर

यह नीति वैश्विक व्यापार के लिए एक बड़ी रणनीति मानी जा रही है. जहां कुछ देश इसे चुनौती के रूप में देख रहे हैं, वहीं अन्य इसे अवसर में बदलने की कोशिश में जुट गए हैं. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह टैरिफ युद्ध विश्व अर्थव्यवस्था को किस दिशा में ले जाता है.

Tags :