Elon Musk on X Outage: X एक ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसपर हर दिन लाखों अपडेट पोस्ट किए जाते हैं. अगर यह एक दिन भी बंद हो जाए तो लोगों में हलचल तेज हो जाती है. सोमवार को एक्स लगातार तीसरी बार डाउन हुआ. जिसके बाद इसके मालिक और दुनिया के सबसे अमिर आदमी ने दावा किया कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट के माध्यम से उनपर एक बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ था और अभी भी हो रहा है.
एलन मस्क का कहना है कि इस साजिश में किसी बड़े देश का हाथ है. इससे पहले भी एक्स को कई आउटेज का सामना करना पड़ रहा था. जिसकी वजह से अमेरिका में हजारों उपयोगकर्ता अपने हैंडल तक पहुंचने से प्रतिबंधित हो गए थे. आउटेज ट्रैकर वेबसाइट पर उपयोगकर्ता डेटा ने कहा कि थोड़े समय के डाउन ट्रेंड के बाद आउटेज रिपोर्ट की संख्या बढ़कर लगभग 26,579 हो गई, दिन में यह संख्या 40,000 उपयोगकर्ताओं तक पहुंच गई.
यूनाइटेड किंगडम में भी इससे पहले 10,800 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने आउटेज होने की बात कही, हालांकि, इस आउटेज का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया. एक्स यूजर ने पेज लोड में हो रही परेशानी को लेकर या फिर अपनी टाइमलाइन को अपडेट ना कर पाने की शिकायत की थी. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इसे ठीक भी बताया. हालांकि, वैश्विक आउटेज के तुरंत बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म की सेवाएं फिर से शुरू हो गईं. लेकिन इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डाउनडिटेक्टर के अनुसार X ऐप के लिए 56 प्रतिशत समस्याएं रिपोर्ट की गईं है. जबकि वेबसाइट के लिए 33 प्रतिशत समस्याएं रिपोर्ट हुई हैं. ट्रैकर वेबसाइट का डेटा उपयोगकर्ताओं द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट पर आधारित है. जिसका अर्थ है कि प्रभावित संख्याओं की वास्तविक संख्या भिन्न हो सकती है. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था उसने मार्च 2023 में एक घंटे से अधिक समय तक कई गड़बड़ियों का अनुभव किया. जिसमें लिंक काम नहीं कर रहे थे और कुछ उपयोगकर्ता अपने खातों में लॉग इन भी नहीं कर पा रहे थे. मस्क ने 2022 में Twitter का कार्यभार संभाला था जिसके बाद उन्होंने प्लेटफ़ॉर्म का नाम बदलकर 'X' कर दिया था.