Donald Trump in Congress Joint session: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए अपने 43 दिनों के कामों का पूरा हिसाब बताया है. इस दौरान उन्होंने टैरिफ वॉर को लेकर की कई बातें कहीं हैं. इसके साथ उन्होंने पिछली अमेरिकी सरकार पर अंदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वो जितना काम अपने 4 साल के कार्यकाल के दौरान नहीं कर पाए उतना हमने 43 दिनों में कर दिखाया. इसके अलावा भारत के टैरिफ नीति पर भी अपनी बात रखी है.
ट्रंप ने अपने कठोर टैरिफ नीति पर सफाई देते हुए कहा कि अमेरिका को भारत सहित दुनिया भर के कई देशों से उच्च टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब वह इन सभी बातों का रिप्लाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यदि आप ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिका में अपना उत्पाद नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ का भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है और अब उन अन्य देशों के खिलाफ उनका उपयोग करने की हमारी बारी है. ट्रंप ने उन देशों को सूचीबद्ध किया है जो अमेरिका से बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं, जिसमें भारत भी शामिल है. ट्रंप ने कहा कि अनगिनत देश हमसे बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं. उनका ऐसा करना बहुत अनुचित है.
भाषण के दौरान भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो टैरिफ वसूलता है. हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना ज़्यादा है. अब संयुक्त राज्य अमेरिका कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाएगा. जो 1 अप्रैल से नहीं बल्कि 2 अप्रैल से शुरू होगा क्योंकि मैं नहीं चाहता थे यह अप्रैल फूल्स डे के साथ मेल खाए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे हमें अपने बाज़ार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाज़ार से बाहर रखने के लिए गैर-मौद्रिक अवरोध लगाने के लिए तैयार हैं. ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ घोषणा का सदन में उनके वफ़ादारों ने ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया.