'देश को तोड़ने का काम कर रहें डोनाल्ड ट्रंप', न्यूयॉर्क से अलास्का तक अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ निकली रैली

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को उनके देश चलाने के तरीके से ऐतराज है. उन्होंने ट्रंप सरकार द्वारा हाल में लिए गए कुछ निर्णयों पर सवाल उठाया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्ता में वापसी की है, तब से उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अमेरिका फर्स्ट का नारा लगाया है. हालांकि इसके बाद भी उनके अपने ही देश में कुछ लोगों ने उनके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. सत्ता संभालने के कुछ दिनों बाद ही गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कई अमेरिकी शहरों में ट्रंप और सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क के खिलाफ रैली निकाली.

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को उनके देश चलाने के तरीके से ऐतराज है. उन्होंने ट्रंप सरकार द्वारा हाल में लिए गए कुछ निर्णयों पर सवाल उठाया है. 

प्रदर्शनकारियों की सरकार से शिकायत 

अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को 'हैंड्स ऑफ' प्रदर्शनकारियों का नाम दिया गया. जिन्हें 150 से अधिक समूहों द्वारा सभी 50 अमेरिकी राज्यों में 1,200 से अधिक स्थानों पर संगठित किया गया था. जिसमें नागरिक अधिकार संगठन, श्रमिक संघ, LGBTQ+ अधिवक्ता, दिग्गज और चुनाव कार्यकर्ता शामिल रहे.

हालांकि रैलियां शांतिपूर्ण तरीके से की गईं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की रिपोर्ट नहीं आई है. प्रदर्शनकारी मिडटाउन मैनहट्टन से लेकर एंकोरेज, अलास्का तक कई राज्यों की राजधानियों में एकत्र हुए. उन्होंने सरकार के आकार घटाने, अर्थव्यवस्था, आव्रजन और मानवाधिकारों पर ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के कदमों की आलोचना की.

व्हाइट हाउस ने दिया बयान 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रंप देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. पश्चिमी तट पर प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. वहीं पोर्टलैंड, ओरेगन और लॉस एंजेल्स सहित अमेरिकी शहरों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर पर्शिंग स्क्वायर से सिटी हॉल तक मार्च किया.

प्रदर्शनों का मुख्य उद्देश्य संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालना, पूरी एजेंसियों को बंद करना, ट्रांसजेंडर लोगों के लिए सुरक्षा में कटौती करना, स्वास्थ्य निधि में कटौती करना, सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद करना आदि के ट्रंप प्रशासन के फैसले का विरोध करना था. व्हाइट हाउस ने विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की स्थिति स्पष्ट है, वह हमेशा पात्र लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेयर और मेडिकेड की रक्षा करेंगे.

Tags :