डोनाल्ड ट्रंप की वापसी से दुनिया में हलचल, सभी देश लगाने लगे अपने फायदे-घाट का हिसाब

ट्रंप की वापसी से ना केवल अमेरिका के लोगों को बल्कि और भी अन्य कई मुल्कों के लोगों को खुशी हुई है. जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है. वहां के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि शायदा ट्रंप की मदद से वहां के हालात में बदलाव आएंगे. वहीं भारत की बात करें तो यहां के लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही भारत आ सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप दमदार जीत हासिल की है. उन्होंने दूसरी बार अमेरिका का चुनाव जीत है. इसी के साथ वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए. जिसके बाद ना केवल भारत में बल्कि दुनिया अधिकतर देशों में इसबात पर चर्चा शुरू हो गई है कि ट्रंप का सत्ता में आने से उनके देश का क्या होगा.

दुनिया के अलग-अलग देशों द्वारा यह सोचा जा रहा है कि ट्रंप का जीतना उनके देश के लिए फायदा है या फिर ट्रंप की जीत उनके लिए एक महंगा सौदा शाबित होने वाली है. इस मुद्दे पर भारत के लोगों और जियो पॉलिटिक्स विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप भारत के लिए ना घाटा और ना ही बहुत ज्यादा नाफा साबित होने वाले हैं. 

बांग्लादेश पर थोड़ा प्रभाव

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश पर थोड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बांग्लादेश में वापस से डेमोक्रेसी वापस ला सकेत हैं और चुनाव के लिए यूनुस सरकार पर दबाव बना सकते हैं. ट्रंप के जीतने के बाद से अलग-अलग देशों का वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें एक वीडियो पाकिस्तान का भी सामने आया है.

पाकिस्तानी वीडियो वायरल

पाकिस्तानी यूट्यूबर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्लिम लड़की कहती नजर आ रही हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुए नाइंसाफी का हिसाब-किताब अब जल्द हो सकता है. हालांकि इस वीडियो में बोल रही महिला भारत की रहने वाली नाजिया इलाही खान हैं. जिन्हें पाकिस्तान के यूट्यूबर ने अपने शो में बुलाया था.

जल्द भारत आएंगे ट्रंप

ट्रंप की वापसी से ना केवल अमेरिका के लोगों को बल्कि और भी अन्य कई मुल्कों के लोगों को खुशी हुई है. जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है. वहां के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि शायदा ट्रंप की मदद से वहां के हालात में बदलाव आएंगे. वहीं भारत की बात करें तो यहां के लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही भारत आ सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को 2024 में ही क्वाड देशों की बैठक के लिए भारत आना था. लेकिन उन्होंने इस बैठक को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद अब ट्रंप जल्द ही भारत आ सकते हैं. 

ट्रंप का मेरिका फर्स्ट का कॉन्सेप्ट

ट्रंप का भारत आना शायद देश की अर्थ व्यवस्था के लिए अच्छा साबित हो सकता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच अच्छी दोस्ती के कारण यह कहा जा रहा है कि शायद भारत कई डील कर सकता है. हालांकि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए ट्रंप मुश्किल खड़ा कर सकते हैं. क्योंकि उन्होंने अपने प्रचार के दौरान कहा था कि उनके लिए अमेरिका फर्स्ट हमेशा रहेगा और अमेरिका हर संसाधनों पर देश के लोगों का पहला हक रहने वाला है.

इसके अलावा ट्रंप के आने के बाद चीन भी थोड़ा शांत रहने वाला है. क्योंकि ट्रंप खुले तौर पर चीन के नीतियों का वीरोध करते रहे हैं. इसके अलावा अब गाजा और ईरान में भी थोड़ी हलचल तेज हो गई है. क्योंकि ट्रंप इजारयल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे जंग में इजारयल का साथ दे सकते हैं. जिससे प्रतिद्वंदी की समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. 

Tags :