Earthquake: नेपाल में एक बार फिर से विनाशकारी दिल दहलाने वाला भूकंप आया है. बता दें कि नेपाल में बीती रात ऐसी धरती कांपी है कि, न सिर्फ इमारतें इसके साथ कई लोग जमीन में घुस हो चुके हैं. साथ ही नेपाल में भूकंप आने से अब तक मौतों का आंकड़ा 128 बताया जा रहा है. और 1 हजार लोगों के घायल होने की खबर हैं. वहीं बचाव दल के द्वारा पहाड़ी गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं. इतना ही नहीं इस विनाशकारी भूकंप में कई घर एवं इमारतें ढह गईं हैं. बताया जा रहा है कि, इस भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ेगा. जबकि नेपाल में आए इस भयंकर भूकंप ने एक बार फिर से वर्ष 2015 के विनाशकारी भूकंप की याद दिला दी है. जिस घटना ने दुनिया को हिला कर रख दिया था.
बता दें कि बीती शुक्रवार को आए भूकंप ने एक बार फिर वर्ष 2015 में हुए हादसे को ताजा कर दिया है. जिस दौरान हजारों लोग मौत के मुंह में चले गए थे. वहीं 25 अप्रैल 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप को गोरखा नाम दिया गया था. जिसमें लगभग 9000 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, साथ ही 22 हजार लोग घायल हुए थे. आपको बता दें कि मध्य नेपाल में काठमांडू शहर के पास यह भूकंप आया था. इतना ही नहीं साल 2015 में नेपाल में आए भूकंप का प्रभाव बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान और भारत के कुछ क्षेत्रों में भी महसूस किए गए थे.
नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टाराई ने इस घटना पर अपना बयान दिया है. दरअसल उनका कहना है कि, मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि, भूकंप की वजह से दो जिलों में मानवीय एवं शारीरिक क्षति हुई है. साथ ही सुरक्षा बलों को बचाव कार्य के लिए तैनात किए गए हैं. इतना ही नहीं नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल ने भूकंप से हुई मानवीय एवं शारीरिक क्षति पर गहरा दुख जताया हैं. वहीं प्रधानमंत्री घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेंगे. इसके साथ ही इस दौरान मरने वालों की संख्या 128 तक जा पहुंचा है, और 1 हजार लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही हैं.