ऑस्कर 2025 की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन इस बीच लॉस एंजेलिस में भयंकर आग लग गई, जिसमें कई हॉलीवुड सितारों के घर जलकर राख हो गए. इसी दौरान एक खबर आई कि ऑस्कर 2025 समारोह रद्द हो सकता है, लेकिन अब इन अफवाहों को पूरी तरह से नकारा जा चुका है.
लॉस एंजेलिस में आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं, जिससे भारी तबाही मच चुकी है और लोग जान बचाने के लिए इलाका छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं. अब इस आग की चपेट में ऑस्कर अवॉर्ड्स भी आ गए हैं. खबरें हैं कि प्रतिष्ठित ऑस्कर 2025 समारोह को रद्द किया जा सकता है, जो 96 सालों में पहली बार ऐसा होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इन अफवाहों को नकारते हुए इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आइए जानते हैं, ये चर्चे कहां से उठे और क्या है असल सच.
ये अटकलें “द सन” की एक रिपोर्ट से शुरू हुई थीं, जिसका शीर्षक था, ऑस्कर 2025 रद्द होने की कगार पर, लॉस एंजेलिस की आग के बाद सेरेमनी में गुप्त रूप से बड़े बदलावों की योजना चल रही है. लेकिन, “हॉलीवुड रिपोर्टर” ने अपनी रिपोर्ट में इन दावों को नकारते हुए बताया कि एकेडमी के सीनियर अधिकारियों ने ऑस्कर के रद्द होने से पूरी तरह इनकार किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर के रद्द होने की कोई योजना नहीं है. असल में, ऐसी कोई एडवाइजरी कमेटी भी नहीं है, और ऑस्कर बोर्ड तथा गवर्नर्स के 55 सदस्य इस समारोह के आयोजन का निर्णय लेते हैं. हालांकि, वाइल्डफायर के कारण नॉमिनेशन और अन्य प्रक्रियाओं में कुछ देरी हुई है, लेकिन एकेडमी ने स्पष्ट किया है कि ऑस्कर 2025 अपने तय समय पर ही आयोजित होगा और पूरी गरिमा के साथ चलेगा. कोविड-19 के दौरान भी जब स्थिति गंभीर थी, तब ऑस्कर को रद्द नहीं किया गया था, बल्कि इसे सुरक्षित तरीके से आयोजित करने पर ध्यान दिया गया था.
लॉस एंजेलिस में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें कई सितारों के घर जलकर राख हो गए हैं. भले ही आग अगले हफ्ते तक बुझ जाए, लेकिन इसका असर लंबे समय तक महसूस किया जाएगा. इस प्राकृतिक आपदा में हुए अकल्पनीय नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 2 लाख से ज्यादा लोग शहर छोड़ चुके हैं, जबकि न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, अब तक 12 हजार से ज्यादा बिल्डिंगें नष्ट हो चुकी हैं और 155 वर्ग किलोमीटर का इलाका आग की चपेट में आकर राख हो गया है.