Lal Sagar Attack: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने जमकर मिसाइल और ड्रोन में दागे जिन्हें अमेरिका ने नाकाम कर दिया है, न्यूज एजेंसी पेंटागन ने बताया कि हूती विद्रोहियों के द्वारा किए गए अमेरिका सेना पर हमले को नाकाम कर दिया गया है. पेंटागन ने आगे कहा कि हमने हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में एक दर्जन के करीब ड्रोन और मिसाइल को ढेर कर दिया है.
पेंटागन के सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि 10 घंटे के अंदर 12 ड्रोन, तीन एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल और दो जमीन पर हमला करने वाले मिसाइल दागी गई थी. जिसे नाकाम कर दिया गया है. उन्होंने फिलहाल लाल सागर में स्थित जहाजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और किसी भी सेना के जवान को कोई घायल होने की खबर सामने आई है.