पाकिस्तान में सड़क पर उतरे इमरान खान के प्रशंसक, सरकार ने दिया प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश, 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान में एक बार फिर माहौल नाजुक बना हुआ है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रशंसक सड़क पर उतर आए हैं. प्रदर्शन इस हद तक बढ़ चुका है कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश दे दिए हैं. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistan Protest: पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच सोमवार को हुए हिंसक संघर्ष में चार सुरक्षाकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इमरान खान के जेल में बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे उनके समर्थक राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोकने की कोशिश की. इस हिंसक स्थिति के बाद पाकिस्तान की सेना ने 'देखते ही गोली मारने' के आदेश जारी कर दिए.

सोमवार देर रात जब इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में प्रवेश कर रहे थे तो वहां झड़पें शुरू हो गईं. यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ था, जो इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन को रोकने के लिए की जा रही सरकारी कोशिशों को दरकिनार करते हुए मार्च किया. 

देखते ही गोली मारने का आदेश 

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में यह विरोध रविवार को शुरू हुआ और सोमवार की शाम तक इस्लामाबाद पहुंच गया. मंगलवार को भी विरोध जारी रहा और प्रदर्शनकारी राजधानी के प्रमुख इलाकों में स्थित रणनीतिक इमारतों के पास मार्च करते रहे. पाकिस्तानी समाचार पत्र द नेशन के अनुसार चार पैराट्रूपर्स शहीद हो गए और सेना को अनुच्छेद 245 के तहत तैनात किया गया था. इसके साथ ही सेना को 'देखते ही गोली मारने' का आदेश जारी किया गया था. ताकि किसी भी तरह के दंगे को रोका जा सके. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इमरान खान के समर्थकों को गैस मास्क और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए देखा गया. जो भारी सुरक्षा बलों के बीच मार्च कर रहे थे. 

इस्लामाबाद पहुंचने की जिद्द

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने दावा किया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर विमानों से रसायन फेंका. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में कुछ प्रदर्शनकारी कंटेनरों को हटाने के लिए भारी मशीनरी चला रहे थे. पीटीआई के वरिष्ठ नेता कामरान बंगश ने कहा कि हम इस्लामाबाद पहुंचेंगे चाहे पुलिस आंसू गैस का इस्तेमाल कर हमें रोकने की कोशिश करे. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर इस मार्च का नेतृत्व करेंगे.

स्कूल और इंटरनेट बंद 

पाकिस्तान के स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इस्लामाबाद में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया. साथ ही कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया. राजधानी में पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया. पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख ने बताया कि इस हिंसा में 119 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सोमवार को इस्लामाबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ट्रक पर बैठकर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करती दिखीं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से इमरान खान को मुक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहने की अपील की और नारे लगाए हैं. 
 

Tags :