banner

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट में भारत की बढ़ी रैंकिंग, कंगाल पाकिस्तान लिस्ट में नीचे से टॉपर

सिंगापुर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. जिसके पासपोर्ट से आप बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के 195 देशों में यात्रा की कर सकते हैं. वहीं लिस्ट में दूसरा स्थान जापान का है. यहां के पासपोर्ट से आप 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

World Passport Strength 2025:  हर साल जारी होने वाले हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2025 की रैंकिंग सामने आ गई है, जिसमें सिंगापुर ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट का खिताब बरकरार रखा है. इस साल सिंगापुर अकेला देश है जो पहले स्थान पर है, जबकि पिछले साल इसे फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन के साथ साझा किया गया था.  

सिंगापुर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. जिसके पासपोर्ट से आप बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के 195 देशों में यात्रा की कर सकते हैं. वहीं लिस्ट में दूसरा स्थान जापान का है. यहां के पासपोर्ट से आप 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं. लिस्ट में तीसरा स्थान फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया, स्पेन का है जिसके पासपोर्ट के साथ आप 192 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं. 

भारत की क्या रैंकिंग?

जारी की गई लिस्ट में चौथे स्थान पर  ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्समबर्ग, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, स्वीडन का नाम शामिल है. जहां के पासपोर्ट के साथ आप 191 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं. अगर अपने देश भारत की बात करें तो 2025 में भारत ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. हमारे देश की रैंकिंग 80वीं है जो की 2024 के मुकाबले 5 रैंक ऊपर आई है. इससे पहले भारत 85वीं रैंक पर था.

भारतीय पासपोर्ट धारक अब 62 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा ऑन अराइवल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. वहीं हर बार की तरह एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने रैंकिंग में गिरावट लाई है. इस बार पाकिस्तान की रैंकिंग 103वीं है, 2024 में 101वीं रैंक पर थी. यहां के पासपोर्ट के साथ आप केवल 34 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं.

सबसे खराब पासपोर्ट में किसका नाम?

सबसे खराब पासपोर्ट रैंकिंग  की बात करें तो अफगानिस्तान का नाम दर्ज है. जिसने 106वां स्थान प्राप्त किया है. यहां के पासपोर्ट के साथ केवल 27 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा किया जा सकता है. वहीं  सीरिया ने 105वां स्थान,  इराक ने 104वां स्थान,  यमन और पाकिस्तान 103वां स्थान प्राप्त किया है. पाकिस्तान की स्थिति सोमालिया, बांग्लादेश और उत्तर कोरिया से भी खराब रही. सोमालिया 102वां, नेपाल 101वां, लीबिया और बांग्लादेश 100वां और उत्तर कोरिया 99वां स्थान पर मौजूद हैं. उत्तर कोरियाई पासपोर्ट धारक 99 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग किसी देश के पासपोर्ट की ताकत को इस आधार पर तय करती है कि उसके नागरिक कितने देशों में बिना वीजा, वीजा ऑन अराइवल, या ई-वीजा के यात्रा कर सकते हैं. सिंगापुर का शीर्ष पर होना उसकी कूटनीतिक ताकत और वैश्विक संबंधों का प्रमाण है. वहीं भारत की रैंकिंग में सुधार इसके बढ़ते वैश्विक प्रभाव और बेहतर द्विपक्षीय समझौतों को दर्शाता है.  

Tags :