नयी दिल्ली: कराची जेल में सजा पूरी होने के बाद भी बंद एक भारतीय मछुआरे की मौत हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मछुआरे की पहचान बाबू के रूप में हुई है और बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई.
सूत्रों ने कहा कि वह पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान में जान गंवाने वाला आठवां भारतीय मछुआरा है.
इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ‘‘बाबू को 2022 में पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. उसकी सजा पूरी होने और उसकी भारतीय राष्ट्रीयता की पुष्टि होने के बावजूद उसे पाकिस्तानी अधिकारियों ने रिहा नहीं किया.’’
सूत्रों ने बताया कि अपनी सजा पूरी कर चुके भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी जेल से रिहाई का इंतजार कर रहे हैं.
भारत लगातार पाकिस्तान के समक्ष कैदियों की शीघ्र रिहाई का मुद्दा उठाता रहा है.
इस वक्त करीब 180 भारतीय मछुआरे ऐसे है, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है. हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान में बंद हैं और अपने वतन लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)