इजरायल हमले में बच निकले WHO चीफ, वीडियो शोयर कर IDF पर किया प्रहार

इजरायल ने गुरुवार को सना के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य जगहों पर हुथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानो पर जोरदार हमले किए. इसी दौरान सना के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद WHO के प्रमुख टेड्रोस एडनाम घेब्रेयसस की जान जैसे तैसे बच गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

इजरायल ने गुरुवार को सना के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य जगहों पर हुथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानो पर जोरदार हमले किए. इसी दौरान सना के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद विव्श्र स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनाम घेब्रेयसस की जान जैसे तैसे बच गई.

विव्श्र स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनाम घेब्रेयसस यसन की राजधानी सना में इजरायल हवाई हमले के दौरान एक गंभीर खतरे से सुरक्षित बच निकले. इस घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे भयानक अनुभव बताया. टेड्रोस ने कहा कि धमाकों की आवाज इतनी तेज़ थी कि उनके कान अब भी गूंज रहे हैं.

इजरायल यमन संघर्ष

गुरुवार को इजरायल ने सना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अन्य जगहों  में हुथी विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों पर हमला किया. यह आघात विद्रोहियों द्वारा इजरायल पर मिसाइल दागने के जवाब में की गई. टेड्रोस संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के निर्देश पर यमन की यात्रा कर रहे थे.
 

हमले के बाद मची भाग- दौड़

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब टेड्रोस एडनाम घेब्रेयसस उड़ान भरने की तैयारी कर रहे थें. उन्होने बताया की उन्हे एक तेंज विस्फोट की आवांज सुनाई दी और उसके तुरंत बाद दूसरा धमाका हुआ. इस हमले से प्रस्थान लाउंज और नियंत्रण टावर को बहुत नुकसान हुआ. धमाके के कारण वहां भगदड़ मच गई. हूथी के उप परिवहन मंत्री याह्या अल-सयानी के जानकारी के हिसाब से 4 लोगो की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए.

अंतराष्ट्रीय कानून का अनादर

घटना को पास से देखने और उसके डर को महसूस करने के बाद टेड्रोस एडनाम ने जोर लगाकर कहा की नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमला अंतराष्ट्रीय कानूनो पर हमला है. अंतराष्ट्रीय कानूनो के तहत एसे स्थानो को सुरक्षित करना चाहिए. उन्होंने इजरायल से यह बताने का आह्वान किया कि क्या वो (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनाम की उपस्थिति के बारे मे जानते थे.

टेड्रोस ने वीडियो शेयर करते हुये हवाई अड्डे के स्टाफ और अपने सहयोगियों को धन्यवाद किया, जिन्होनें उनकी सुरक्षा की. वीडियो शेयर करने के साथ उन्होने लिखा कि मेरी भावनाएं उन लोगो के साथ है, जो हर दिन इस तरह के खतरों का सामना करते है. इजरायल और हुथी विद्रोहियों मे बढ़ते तनाव मे यह हमला अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है. WHO ने यमन में मानवीय हालात का निरीक्षण लेने का निर्णय लिया है.

Tags :