US Presidential Inauguration Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह अगले साल 20 जनवरी को आयोजित किया गया है. जिसमें ट्रंप ने समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शी इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे या नहीं.
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अगर वे आना चाहेंगे, तो मैं उन्हें आमंत्रित करना पसंद करूंगा. लेकिन इस बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं हुई है. ट्रंप ने इस बात को स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के बाद से दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ गई थी. इस दौरान ट्रंप ने शी को एक अद्भुत व्यक्ति बताया है. उन्होंने उनके साथ पहले हुए संवाद को याद करते हुए कहा कि चीन और अमेरिका मिलकर दुनिया की सभी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार शी जिनपिंग का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना कम संभावना है. इस दौरान अमेरिका में चीन के राजदूत और बीजिंग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी समारोह में उपस्थित हो सकते हैं. सीबीसी न्यूज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने चुनाव परिणाम के तुरंत बाद शी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था. अगर शी उनके शपथ ग्रहण में आते हैं तो यह एक ऐतिहासिक पल होगा. क्योंकि अब तक किसी भी विदेशी नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया है. ट्रंप की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने इस निमंत्रण को खुले संवाद बनाए रखने का प्रयास बताया है. विशेष रूप से उन देशों के साथ जो अमेरिका के सहयोगी, विरोधी, और प्रतिस्पर्धी हैं.
ट्रंप के इस कदम को अमेरिका-चीन संबंधों में नई दिशा देने का प्रयास बताया जा सकता है. कोविड-19 महामारी और व्यापारिक तनावों के कारण दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं. ट्रंप के इस निमंत्रण को संबंध सुधारने की रणनीति के रूप में देखा जा सकता है. शी जिनपिंग का ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना भले ही अनिश्चित हो, लेकिन यह निमंत्रण दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच संवाद को फिर से शुरू करने की मंशा को दर्शाता है. आने वाले हफ्तों में इस पर अधिक स्पष्टता मिल सकती है.