Trump Xi Meeting 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालते ही पूरे दुनिया में टैरिफ वॉर शुरू कर चुके हैं. इस व्यापार युद्ध के कारण कई देशों के संबंध बिगड़ गए. हालांकि अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल की शरुआत में ही चीन दौरे पर जा सकते हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक ट्रंप की यात्रा को लेकर चर्चाएं होनी शुरू हो गई है. हालांकि अभी यह फाइनल नहीं है कि ट्रंप चीन दौरे पर कब जाएंगे.
चीनी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अमेरिकी प्रशासन में किए गए भारी बदलावों के कारण ट्रंप के नेतृत्व में वाशिंगटन के साथ कूटनीतिक संचार बढ़ता ही जा रहा है. बीजिंग के अधिकारियों ने इसे बिडेन प्रशासन से ज्यादा कठिन बताया है. जिसके कारण अमेरिकी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठक की चर्चा चल रही है. हालांकि किसी भी तारीख को फाइनल नहीं किया गया है.
इन दो देशों के मुखिया की मुलाकात को लेकर दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में शी की मेजबानी करने में रुचि व्यक्त की है, एक ऐसा स्थान जहां उन्होंने 2017 में चीनी नेता की मेजबानी की थी. हालांकि हमेशा से बीजिंग चीन या संयुक्त राज्य अमेरिका में औपचारिक बैठक को प्राथमिकता दिया जाता रहा है. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति शी के लिए चीन के वार्षिक विधायी सत्रों के तुरंत बाद ट्रंप की मेजबानी करना एक कूटनीतिक उपलब्धि के रूप में देखा जाएगा. वहीं ट्रंप के इस कोशिश को लेकर कहा जा रहा कि ट्रंप अपने पहले 100 दिन के भीतर चीन की यात्रा करने की कोशिश कर रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में चीन पर पहुंचे थे. इस दौरान बीजिंग को ट्रंप का भव्य स्वागत करते देखा गया था. लेकिन इस दौरे के कुछ दिनों बाद ही दोनो के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो गया. वहीं ट्रंप इस बार अपनी वापसी करते हीं टैरिफ युद्ध शुरू कर चुके हैं, ऐसे में उनका ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले अमेरिका की ओर से जो बिडेन ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान चीन का एक भी दौरा नहीं किया था.