Israel-Hamas: मिली जानकारी के अनुसार इजरायल व चरमपंथी समूह हमास के लड़ाकों के मध्य चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. वहीं दुनिया के कई देश अपने हिसाब से इसके ऊपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जबकि युद्ध के हालात पर चर्चा की जाए तो मरने वाले एवं घायलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जिसके कारण हालात सुधरने के अलावा अधिक दर्दनाक होता जा रहा है.
वहीं खबर मिल रही है कि हमास व इजरायल के युद्ध में अभी तक 3000 से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही 8,048 लोग घायल हुए हैं. यहां तक की इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3,418 घायल हो गए हैं. जबकि दूसरी ओर गाजा में 900 फलस्तीनियों की मृत्यु हो चुकी है, और 4500 गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस युद्ध ने कई लोगों की जिंदगी छीन ली है. वहीं गाजा से सटे वेस्ट बैंक में 21 लोगों की मौत एवं 130 लोग घायल हुए. इसके साथ ही 5 लोग मारे जा चुके हैं.
PLO (फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन) के अधिकारी हुसैन अल-शेख ने बयान दिया कि उनके द्वारा इजरायल से खाना एवं मेडिकल सप्लाई देने की गुजारिश की गई थी. जिस बात से इजरायल ने इनकार कर दिया था. इस पर अफसरों ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्थानों एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आक्रामकता को रोकने के साथ- साथ राहत सामग्री के प्रवेश की अनुमति देने की मांग की है.
गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, इजरायल पर फिलिस्तीनी चिकित्सा कर्मचारियों पर हमला करके निशाना बनाया जा रहा है. वहीं इजरायली हमले में एक एम्बुलेंस पर हमला किया गया, जिसमें 2 दो व्यक्ति की मौत हो गई है. इसके साथ ही 2 पैरामेडिक्स घायल हो गए हैं.