Israel-Hamas War: इजरायल ने दिए गाजा में ग्राउंड अटैक का संकेत, लेबनान बॉर्डर के पास इजरायल की बमबारी

Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इन तेरह दिनों की लड़ाई के बाद, इजरायल के सामने हमास का आतंक स्पष्ट होने लगा है. सबको लगता है कि हमास ही इजरायल के खिलाफ जंग लड़ रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. हमास, फिलिस्तीनी, इस्लामिक जेहाद और पॉपुलर रेजिस्टेंस कमेटी तीन आतंकी संगठन […]

Date Updated
फॉलो करें:

Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इन तेरह दिनों की लड़ाई के बाद, इजरायल के सामने हमास का आतंक स्पष्ट होने लगा है. सबको लगता है कि हमास ही इजरायल के खिलाफ जंग लड़ रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. हमास, फिलिस्तीनी, इस्लामिक जेहाद और पॉपुलर रेजिस्टेंस कमेटी तीन आतंकी संगठन है, जो गाजा, वेस्ट बैंक और इजरायल में इस्लामिक फिलिस्तीन को फैलाना चाहते हैं. इसके अलावा, लेबनान की सीमा पर हिज्बुल्लाह नामक एक आतंकी संगठन ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोला है. लेकिन इजरायल ने हर कोई बोलने से मना कर दिया है.

इजरायल ने गाजा में ग्राउंड अटैक करने का संकेत दिया है

हमास और इजरायल के बीच जंग का आज 14वां दिन है. जंग के चलते गाजा में हालात बेहद खराब है. इलाके में चारों तरफ तबाही मची हुई है. जिसकी तस्वीर सेटेलाइट से सामने आई है. इजरायली फाइटर जेट गाजा पट्टी में आसमान से घातक बम बरसा रहे हैं. तो वही लेबनानी सीमा के पास एक इजरायली शहर को खाली कराया जा रहा है. न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पर इजरायल के संभावित जमीनी हमले का यह ताजा संकेत है.

रफाह सीमा पर पहुंचे UN चीफ, दोहराया आह्वान

शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस मिस्त्र और गाजा पट्टी के बीच रफाह सीमा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी अंतरराष्ट्रीय पार्टियों से यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गाजा में फिलिस्तीनियों तक मानवीय मदद पहुंचे. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर युद्धरत पक्षों से संघर्ष विराम के अपने आह्वान को दोहराया है.

गाजा में ईसाई चर्च पर हमला-

आपको बता दें कि, गुरुवार रात को गाजा शहर में एक ऑर्थोडॉक्स ईसाई चर्च परिसर पर बमबारी किया गया है. चर्च अधिकारियों ने कहा कि परिषद में सैकड़ों लोगों शरण लिए हुए थे जिसमें से 18 फिलिस्तीन मारे गए हैं. हालांकि अभी मरे हुए आंकड़ों की पुष्टि नहीं की जा सकी है. हालांकि इस हमले को इजरायल ने सिरे से नकार दिया है. इजराइली का कहना है कि, उसके लड़ाकू विमान ने हमास के अड्डों को निशाना बनाया था.

अब तक कितनी जानें गई-

हमास-इजरायल जंग में मरने वाले लोगों की संख्या में 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 13 हजार से ज्यादा घायल है. वहीं इजरायल में 1400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं.