Israel Hamas War: इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया एडवाइजरी, मुस्लिम देशों की यात्रा न करने की दी सलाह

Israel Hamas War: शनिवार को इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि, हमास ने वर्तमान में 210 लोगों को बंदी बनाकर रखा है. ऐसे में हम उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर हमले जारी रखेंगे. इसके अलावा अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें उन्होंने […]

Date Updated
फॉलो करें:

Israel Hamas War: शनिवार को इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि, हमास ने वर्तमान में 210 लोगों को बंदी बनाकर रखा है. ऐसे में हम उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर हमले जारी रखेंगे. इसके अलावा अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें उन्होंने अपने नागरिकों को मुस्लिम देशों में जाने से मना कर दिया है.

इजरायल ने अपने नागरिकों को मुस्लिम देशों की यात्रा न करने की दी सलाह-

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करते हुए अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. इजरायली विदेश मंत्री ने अपने नागरिकों को कहा कि, फिलहाल वो मुस्लिम देश की यात्री करने से परहेज करें. उन्होंने आगे कहा कि, इजरायली नागरिक खतरे में है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, अग्रिम सूचना तक किसी भी मध्य पूर्व के देश या अरब देश, तुर्की, मिस्र, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को, और यूएई की यात्रा करने से बचें. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, मलेशिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देशों की यात्रा न करने के लिए भी कहा गया है.

इजरायल की कार्रवाई को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने कहा क्रूरता-

काहिरा शिखर सम्मेलन में इजरायली सेना द्वारा गाजा पर की जा रही लगातार बमबारी को जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने हर तरह से क्रूर बताया है. अब्दुल्ला ने कहा कि, यह घिरे हुए और असहयोग लोगों की सामूहिक सजा है. यह अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है. यह एक युद्ध अपराध है. उन्होंने आगे कहा कि, कहीं भी नागरिकों पर हमला करना और जानभूझकर भोजन, पानी बिजली और बुनियादी आवश्यकता की पूरी आबादी को भूखा रखना निंदा की जाएगी.