Israel Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे इजरायल, जंग के हालात पर होगी चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंच चुके हैं. जहां पर उनकी मुलाकात पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनके मंत्रिमंडल के प्रतिनिधियों से होगी. बाइडेन का प्लेन इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन-गुरियन एयरपोर्ट पर उतर चुका है. जिसके बाद जंग के हालात पर विशेष चर्चा की जाएगी. वहीं आज युद्ध का 12 वां दिन […]

Date Updated
फॉलो करें:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंच चुके हैं. जहां पर उनकी मुलाकात पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ उनके मंत्रिमंडल के प्रतिनिधियों से होगी. बाइडेन का प्लेन इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन-गुरियन एयरपोर्ट पर उतर चुका है. जिसके बाद जंग के हालात पर विशेष चर्चा की जाएगी. वहीं आज युद्ध का 12 वां दिन हो चुका है, इसके मध्य दोनों देशों को अधिक नुकसान पहुंचा है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक की मौत अपडेट 1400 और घयलों की संख्या 4,399 बताई जा रही है.

फलस्तीन के हालात

मिली जानकारी के मुताबिक फलस्तीन में मौतों का आंकड़ा गाजा में घटित अस्पताल के बम ब्लास्ट के कारण डर और बढ़ गया है. जिसकी वजह से गाजा पट्टी में कुल 3500 लोगों का जान जा चुकी है, साथ ही 12000 घायल हो चुके हैं. बता दें कि हमास समूह ने दावा किया कि इजरायली सेना ने बीती रात 10 बजकर 30 मिनट पर अल अहली हॉस्पिटल पर हवाई हमला किया जिसमें 500 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.