Israel Hamas War: इजरायल-हमास में लगातार हो रहे जंग के बीच बीते दिन यानि बुधवार को युद्ध के 12वें दिन इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि, हमास के रॉकेट से ही अस्पताल में विस्फोट हुआ है. इसी के मध्य गाजा के हमले ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. हमास दावा कर रहा है कि, इससे हजारों लोगों की मौत के पीछे इजरायल का हाथ है.
इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के मध्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते बुधवार को तेल अवीव का दौरा करने पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. जिसके बाद दोनों नेताओं ने बैठक की. इस दरमियान भी गाजा में अस्पताल पर हुए भयानक हमले पर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई.
वहीं गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के ऊपर बाइडेन ने बताया कि, उन्होंने जो देखा है, उसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि, गाजा अस्पताल में विस्फोट किसी दूसरी टीम ने करवाया था, न कि इजरायली सेना ने. जिसके उपरांत सवाल उठ रहे हैं कि, गाजा में हुए हमले के लिए कौन जिम्मेदार है. ”इजरायल अकेला नहीं है, इसपर इंसाफ होना चाहिए. वहीं हमास के आतंकियों ने नरसंहार कर दिया है. जबकि हमास फलस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता, साथ ही अमेरिकी खड़ा है. आगे उनका कहना है कि गाजा के नागरिकों को खाने-पीने की जरूरत है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि, गाजा के नागरिकों को भोजन, पानी, दवा, शेल्टर की अधिक जरूरत है. आज, मैंने इजरायली कैबिनेट से गाजा में लोगों को जीवन रक्षक मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए सहमती देने को कहा है. बाइडेन कहते हैं कि, इजरायल मिस्र के रास्ते से मानवीय मदद पहुंचाने को तैयार हो गया है. वहीं हमास गाजा में निर्दोष लोगों को मानव ढाल के तौर पर उपयोग कर रहा है. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तेल अवीव में बयान दिया कि, अमेरिका गाजा एवं वेस्ट बैंक के लोगों को 100 मिलियन डॉलर का फंड दिया जाएगा. जिससे उनको काफी हद तक सहायता मिलेगी.