'इजरायल के पास युद्ध के अलावा कोई ऑप्शन नहीं!', नेतन्याहू ने गाजा को दी चेतावनी

नेतन्याहू ने कहा कि यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता और सभी बंधकों को वहां से मुक्त नहीं करा लिया जाता है. जिससे की यह तय हो सके कि हमास अब इजरायल को किसी भी हाल में खतरा नहीं पहुंचाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Netanyahu: इजरायल और हमास के बीच लगभग दो सालों से युद्ध जारी है. इस युद्ध में हजारों की जान जा चुकी है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि ये युद्ध अभी भी रुकने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इजरायल के पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है. 

नेतन्याहू ने कहा कि यह लड़ाई तब तक नहीं रुकेगी, जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता और सभी बंधकों को वहां से मुक्त नहीं करा लिया जाता है. जिससे की यह तय हो सके कि हमास अब इजरायल को किसी भी हाल में खतरा नहीं पहुंचाएगा.

नेतन्याहू ने दोहराया अपना नारा

नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु हथियार से हमास की मदद करने को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की फिर से दोहराया है. इजरायली पीएम ने अपने हालिया बयान में कहा कि हमास ने इजरायल द्वारा भेजे गए नवीनतम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. इस प्रस्ताव में युद्ध विराम के बदले आधे बंधकों को रिहा करने की बात कही गई थी. हमास ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबि  इजरायली हवाई हमलों में 48 घंटे की अवधि में 90 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद आई है. साथ ही यह भी कहा गया कि इजरायली सेना हमास को हथियार से खाली करने और बंधकों को रिहा करने के लिए मजबूर करने की अपनी कोशिश तेज कर दी है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

गााज की ओर से यह भी कहा गया कि इजरायल सैन्य अभियानों को और भी तेज कर रही है. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि रात भर मारे गए 15 लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. उनमें से कई मुवासी इलाके में स्थित एक तंबू में मारे गए, जिसे इज़राइल ने मानवीय क्षेत्र के रूप में नामित किया है और जहां सैकड़ों हजारों विस्थापित लोग शरण लिए हुए हैं. हमास अपने छेत्र से इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी की मांग कर रहा है. पिछले छह हफ़्तों से, इजरायल ने गाजा पर नाकाबंदी भी लागू की है, जिससे भोजन और जरूरी आपूर्तियों का प्रवेश रुक गया है.

Tags :