Israel strikes Gaza: इजरायल एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाते नजर आ रहा है. इजरायल ने मगलवार की सुबह गाजा पर हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसी के साथ सीजफायर एक बार फिर पूरी तरह से टूटता नजर आ रहा है. इजारयल द्वारा किए गए हमले में गाजा सिटी, देइर अल-बलाह, खान यूनिस और राफा सहित कई इलाके तबाह हो गए.
हवाई हमले में फिलिस्तीन को हुए नुकसान की जानकारी देते हुए फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल है. उनका कहना है कि इजरायल द्वारा किए गए हमलों में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है. जहां से हजारों लोग विस्थापित हैं.
इजरायल द्वारा किए गए हमले को लेकर व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इजरायल ने हमले करने से पहले ट्रंप प्रशासन से परामर्श किया था. फॉक्स न्यूज के हैनिटी शो से बात करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि आज रात गाजा में अपने हमलों के बारे में इजरायलियों ने ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस से परामर्श किया था.
जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास और ईरान समर्थित हौथियों सहित अन्य समूहों को चेतावनी दी थी. उन्होंने साफ किया था कि उन्हें आतंकवाद के कृत्यों के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी. इजरायल द्वारा यह हमला अभी भी गाजा द्वारा 59 बंधकों को ना छोड़ने के बाद हुआ है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया कि हमारे बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार किया गया. वहीं हमास के एक अधिकारी ने जवाब में इजरायल पर युद्धविराम को एकतरफा तरीके से पलटने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि स्थिति अभी और भी नियंत्रण से बाहर हो सकती है.
इजरायल और हमास के बीच लगभग दो साल से युद्ध जारी है. हालांकि बीच में दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनी थी. जिसके तहत 19 जनवरी को 33 इजरायली और पांच थाई बंधकों को बदले लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था. हालांकि एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव तब बढ़ गया जब इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया कि वो दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि हमास ने अपनी ओर से जोर दिया कि किसी भी समझौते में युद्ध का स्थायी अंत और गाजा से इजरायल की पूर्ण वापसी शामिल होनी चाहिए. इन विवादों के बीच इजरायल ने दावा किया कि उन्होंने मंगलवार को हमास के मध्यम स्तर के कमांडरों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.