Israel Palestine War: हमास-इजरायल के मध्य युद्ध बीते दिन 21वें दिन में पहुंच गया है. वहीं दोनों तरफ से अभी तक 8,700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. मिली रिपोर्ट के मुताबिक, संभावित जमीनी आक्रमण से पूर्व इजरायली सेना ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा में फिरसे छापे मारे हैं. जबकि इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बताया कि, बहुत जल्द ऐसा होगा कि, हमास के खिलाफ जमीनी अभियान की शुरूआत की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन शाम से उत्तरी गाजा में इजरायल के तीव्र हमलों ने पूरे क्षेत्र को डरा कर रख दिया है. वहीं हमास ने दावा किया है कि, पूरे इलाके में इंटरनेट व कम्युनिकेशन को काट कर हटा दिया गया है. गाजा के इस युद्ध की वजह से क्षेत्रीय तनाव में इजाफा देखने को मिल रहा है. जबकि एक कारण ये भी है कि, ईरान समर्थित लड़ाकों की तरफ से अमेरिका के सैनिकों को निशाना बनाने के उपरंत यूएस फाइटर जेट्स ने पूर्वी सीरिया के कुछ स्थानों पर बमों की वर्षा की हैं.
वहीं यूएनआरडब्ल्यूए प्रमुख का कहना है कि, मिस्र के क्रॉसिंग प्वाइंट से ट्रकों में अधिक मात्रा में भरकर जो आवश्यक खाद्द पदार्थ गाजा पहुंचाई गई है, वह बहुत कम है. इसी के मध्य इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि, हमास एवं आईएसआईएस अभी बीमार हैं. साथ ही अस्पतालों को आतंक का अड्डा बना रहे हैं.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते दिन एक ग्राफिक्स वाला वीडियो शेयर करके बताया कि, हमास व आईएसआईएस अभी बीमार हैं. वहीं आतंक के लिए अस्पतालों को मुख्यालय में बदलने में समय नहीं लगता हैं. उनका कहना है कि, ट्वीटर पर एक पोस्ट में बताया कि, ”हमने अभी इसे साबित करने वाली खुफिया जानकारी जारी की है.” खुफिया सूचना वाले वीडियो के माध्यम से बताया गया कि, हमास अल शिफा अस्पताल के फ्लोर्स व भूतल दोनों जगहों का उपयोग किया जा रहा है. ये अस्पताल गाजा पट्टी में मौजूद है. जिसके तहत अस्पताल के अन्य विभागों के नीचे हमास के अंडरग्राउंड कॉम्पलेक्स को निशाना बनाते हुए दावा किया गया है.
वहीं दूसरे तरफ आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने मीडिया को जानकारी दी कि, बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के उपरांत सैकड़ों आतंकी छिपने के लिए उद्देश्य से अस्पताल की तरफ भागे थे. आगे कहा कि, इजरायल के नजदीक ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि, गाजा में अस्पतालों में ईंधन मौजूद हैं. परन्तु हमास उसका उपयोग अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करने लगा है.