जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने पहलगाम हमले पर दी प्रतिक्रिया, मोदी सरकार पर बोला हमला

इमरान खान ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर कहा कि पहलगाम की घटना में लोगों की जान जाना बेहद परेशान करने वाला और दुखद है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार इस हमले का आत्मनिरीक्षण करने के बजाय पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Imran Khan: भारत पाकिस्तान विवाद के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने सबसे पहले भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद परेशान करने वाला और दुखद बताया. साथ ही भारत से जिम्मेदारी से काम करने को कहा है. 

इमरान खान ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर कहा कि पहलगाम की घटना में लोगों की जान जाना बेहद परेशान करने वाला और दुखद है. उन्होंने पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार इस हमले का आत्मनिरीक्षण करने के बजाय पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है. 

पाकिस्तान के पास मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता

इमरान खान ने कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन इसे कायरता नहीं समझा जाना चाहिए. पाकिस्तान के पास भारत के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता है, जैसा कि पूरे देश के समर्थन वाली मेरी सरकार ने 2019 में किया था. पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने यह भी दावा किया कि वह हमेशा इस बात का खुलासा करते रहे है कि आरएसएस की विचारधारा के नेतृत्व वाला भारत न केवल इस क्षेत्र के लिए बल्कि इससे परे भी एक गंभीर खतरा है. इमरान खान ने जेल के अंदर से ही भारत सरकार पर जमकर हमला बोला है.

अनुच्छेद 370 का हुआ अवैध निरस्तीकरण

इमरान खान ने कश्मीर मे खत्म किए गए धारा 370 को लेकर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के अवैध निरस्तीकरण होने की वजह से कश्मीर में भारतीय उत्पीड़न का मामला बढ़ गया है. जिसने कश्मीर के लोगों की आजादी की इच्छा बढ़ाई है. हालांकि दुख की बात यह है कि फर्जी फॉर्म-47 परिणामों के माध्यम से थोपी गई एक नाजायज सरकार ने देश को विभाजित कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम इस फर्जी शासन को खारिज करते हैं, लेकिन हम एक पाकिस्तानी राष्ट्र के रूप में मजबूती से खड़े हैं और मोदी की युद्धोन्माद और क्षेत्रीय शांति को खतरा पहुंचाने वाली उनकी खतरनाक महत्वाकांक्षाओं की कड़ी निंदा करते हैं.

Tags :