Wednesday, September 27, 2023
HomeविदेशJoe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर महाभियोग जांच को मिली हरी...

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर महाभियोग जांच को मिली हरी झंडी, पढ़ें पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी जनता को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स के बारे में गलत जानकारी दी है.

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर महाभियोग की जांच को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने बीते मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है. इन्होंने बाइडेन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिकी जनता को अपने बेटे हंटर बाइडेन के विदेशी बिजनेस डील्स के बारे में झूठी जानकारी दी है. इस बात को बताते हुए उनका कहना है कि “मैं हमारी हाउस कमेटी को औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं.”

केविन मैक्कार्थी का बयान

वहीं केविन मैक्कार्थी ने कहा कि ये जांच जो बाइडेन की तरफ से “सत्ता के दुरुपयोग, बाधा और भ्रष्टाचार के आरोपों” पर आधारित है. जबकि व्हाइट हाउस ने हंटर बाइडेन के मामले में कुछ भी बताने से मना किया है. इसके साथ ही कहा है कि, राष्ट्रपति बाइडेन का उनके बेटे के बिजनेस से किसी प्रकार का कोइ लेना-देना नहीं है.

बाइडेन का महाभियोग

अमेरिकी संविधान के तहत देश के राष्ट्रपति पर रिश्वतखोरी, देशद्रोही एवं अन्य उच्च अपराधों या दुष्कर्मों को लेकर महाभियोग चल सकता है. जबकि बाइडेन को पद से हटाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. वहीं महाभियोग चलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बाइडेन के खिलाफ वोट देनी होगी. आपको बता दें कि रिपब्लिकन के पास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में 222 से 212 की बहुमत ही है. जिसके लिए सिनेट के अंदर वोट करना पड़ेगा. यदपि डेमोक्रेट्स के पास सीनेट में बहुत अधिक बहुमत मौजूद है. यदि ये पूरा मामला सिनेट तक गया तो, इस कार्यवाही में खलल पड़ जाएगी.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS