काश पटेल बने FBI के नए डायरेक्टर, जानें क्या है भारत से कनेक्शन

Kash Patel: भारतीय मूल के 45 वर्षीय काश पटेल को गुरुवार को भारतीय मूल के काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया. पटेल अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक विरोधियों की जांच के लिए करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Kash Patel: भारत में काश पटेल की चर्चा काफी जोरों से की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारतीय मूल के काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में नियुक्त कर दिया है. इसके लिए आधिकारिक रूप से आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं . 

अमेरिकी सीनेट में हुए वोटिंग प्रक्रिया के बाद उनके नियुक्ति की पुष्टि की गई. इस मतदान प्रक्रिया में काश पटेल के पक्ष में 51 और विरोध में 49 वोट पड़े. इस मतदान की प्रक्रिया में रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कोलिन्स और लिसा मुर्कोव्स्की ने सभी 47 डेमोक्रेट्स के साथ पटेल के नामांकन के पक्ष में मतदान किया.

व्हाइट हाउस ने शेयर किया पोस्ट 

अपने नाम के चुनाव के बाद काश पटेल ने अपने पद की शपथ लेते हुए कहा कि वे एफबीआई का नेतृत्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक विरोधियों की जांच के लिए करेंगे. साथ ही पटेल ने यह भी कहा कि वे एजेंसी को पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे. उनके नियुक्ति की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया.

जिसमें लिखा गया कि एफबीआई निदेशक के रूप में काश पटेल की पुष्टि राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदारी को बहाल करने और कानून के शासन को बनाए रखने के एजेंडे को क्रियान्वित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं काश पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जो लोग अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं इसे अपनी चेतावनी समझें. हम इस ग्रह के हर कोने में उनका पीछा करेंगे. हमेशा पहले अमेरिका मिशन पर काम तेजी से होने वाला है. 

कौन हैं काश पटेल?

  • काश पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ है. उनके माता-पिता गुजराती परिवार से आते हैं. पटेल ने अपनी पढ़ाई रिचमंड विश्वविद्यालय से की है. उन्होंने यहां से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री भी हासिल किया.
  • पटेल ने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के रूप में की. इस दौरान उन्होंने एक सार्वजनिक रक्षक के रूप में काम किया और राज्य और संघीय अदालतों में जूरी परीक्षणों में हत्या और नार्को-तस्करी से लेकर जटिल वित्तीय अपराधों तक के कई मामलों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.
  • पटेल का जन्म अमेरिका में ही हुआ. उन्होंने वहीं से अपनी पूरी पढ़ाई की लेकिन अक्सर अपनी भारतीय विरासत और मूल्यों को थामे रखा. हालांकि भारतीय रूट होने के बावजूद उनका पेशेवर काम मुख्य रूप से अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा, खुफिया और कानून प्रवर्तन पर केंद्रित रहा है.
  • भारतीय मूल के 45 वर्षीय काश ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में काम किया है. उन्होंने राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में आतंकवाद निरोध के लिए वरिष्ठ निदेशक समेत अन्य कई पदों पर कार्य किया.
  • इस दौरान पटेल पर आईएसआईएस और अल-कायदा नेतृत्व जैसे अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी को खत्म करने और कई अमेरिकी बंधकों की सुरक्षित वापसी की जिम्मेदारी थी.
Tags :