Luna-25: रूस के मिशन मून को बड़ा झटका लगा है. रूस का लूना-25 चांद की सतह पर उतरने से पहले क्रैश हो गया. 21 अगस्त को इस मिशन को चांद की सतह पर उतरना था. रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं इस मिशन के क्षतिग्रस्त हो जाने से रूस को बड़ा झटका लगा. इस मिशन के असफल होने के कारण रूसी अंतरिक्ष एजेंसी को भारी नुकसान हुआ है.
इस मिशन के लिए रोस्कोस्मोस ने पानी के तरह बहाया था पैसा-
लूना-25 के फेल होने पर रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने 20 अगस्त को अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, अंतरिक्ष यान नियंत्रण खोकर चंद्रमा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एजेंसी के मुताबिक मानवरहित यान को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करनी थी. लूना- 25 के क्रैश होने से रूस की अंतरिक्ष एजेंसी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इस मिशन के लिए रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने पानी की तरह पैसे को बहाया था.
19 अगस्त को रूस के मून मिशन लूना- 25 के लैंडिंग में तकनीकी खराबी की खबर सामने आई थी जिसके बाद रूस की अंतरिक्ष एजेंसी में निराशा छा गया था. वहीं इस मिशन की निर्धारित लैंडिंग से एक दिन पहले उसके क्रैश होने की पुष्टि हो गई. लूना-25 की लॉन्चिंग के दौरान वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि यह जमे हुए पानी और कीमती तत्वों का पता लगा सकता है. हालांकि यह मिशन पूरा होने से पहले फेल हो गया.
आखिर क्यों हो गई रुस की लूना- 25 मिशन फेल-
रूसी स्पेस एजेंसी ने अपने शुरुआती निष्कर्षों में ये समझ पा रहे हैं कि ये ऑर्बिट बदलते समय आसामान्य स्थिति में आ गया और इस वजह से ठीक ढंग से ऑर्बिट बदल नहीं सका. रोस्कोस्मोस ने इस मामले की जांच के लिए आयोग गठित करने की भी बात कही है.