PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मंगलवार को प्रवासी सभा को संबोधित करते हुए मॉरीशस को न केवल एक साझेदार देश बल्कि भारत के विस्तारित परिवार का हिस्सा बताया. इस दौरान उन्होंने मॉरीशस को'मिनी इंडिया' की बताया है.
पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के बारे में बात करते हुए मॉरीशस को केवल एक साझेदार नहीं बल्कि एक परिवार बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच का रिश्ता साझा विरासत और लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम, उनकी पत्नी वीना रामगुलाम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मोदी ने अपनी 2015 की यात्रा को याद किया जब उन्होंने पहली बार भारत के सागर विजन को रेखांकित किया था. उन्होंने मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों की सातवीं पीढ़ी के लिए ओसीआई कार्ड पात्रता के विस्तार की भी घोषणा की. जो प्रवासी संबंधों को गहरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
प्रधानमंत्री ने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन (जीसीएसके) से सम्मानित करने के लिए मॉरीशस के लोगों और सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं इस सम्मान को विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. यह हमारे देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों के लिए एक काफी खास है.
उन्होंने कहा कि 12 मार्च न केवल मॉरीशस का राष्ट्रीय दिवस है, बल्कि वह दिन भी है जब महात्मा गांधी ने दांडी मार्च शुरू किया था. यह उत्पीड़न के खिलाफ़ और स्वतंत्रता की ओर हमारी सामूहिक यात्रा की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि यहां की हवा, मिट्टी और पानी में हमारे साझा पूर्वजों का सार है. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रामगुलाम के दिल से कहे गए शब्दों के लिए उनका आभार भी जताया और उन्हें दोनों देशों के बीच गहरे भावनात्मक जुड़ाव का प्रतिबिंब बताया.