Britain Royal Family: ब्रिटेन के शाही परिवार की बहु ने किया खुलासा, बोली- राजपरिवार में हैं नस्लभेदी लोग

Britain Royal Family: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने दावा किया कि शाही घराने में दो लोग ऐसे थे, जिन्होंने उनकी पहली संतान आर्ची की त्वचा के रंग को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.

Date Updated
फॉलो करें:

Britain Royal Family: ब्रिटैन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि ब्रिटिश राज परिवार  में 2 ऐसे लोग थे, जिन्होंने उनकी पहली संतान आर्ची के त्वचा के रंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

दरअसल मेगन मर्केल और प्रिंस हैरी ने शाही परिवार के दो सदस्यों पर उनके बेटे आर्ची के बारे में आपत्तिजनक नस्लवादी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बता दें कि चर्चित ओपेरा विन्फ्रे के साथ एक इंटरव्यू में  मेगन मर्केल ने शाही परिवार में अपने अनुभवों के बारे में खुलकर बात की थी . इसी इंटरव्यू के दौरान  मेगन मर्केल ने बताया कि शाही  परिवार में दो लोग ऐसे थे, जिन्होंने उनकी पहली संतान आर्ची की त्वचा के रंग को लेकर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने बताया कि इस नस्लभेदी बयान के बाद वो और उनके पति प्रिंस हैरी बेहद आहत हुए थे. 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाही दंपत्ति  ने साही परिवार पर आरोप लगाया कि शाही परिवार के एक सदस्य ने इस बारे में "चिंता" व्यक्त की थी कि प्रिंस आर्ची के जन्म के समय उनकी त्वचा कितनी काली होगी.  गौरतलब है कि मेगन ने शाही परिवार के सदस्य का नाम नहीं बताया. हालाँकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शाही परिवार के उन सदस्यों का नाम मेघन ने 2021 में किंग चार्ल्स को लिखे पत्र में जिक्र किया था.  


किताब के लेखक ने कहा, नाम जनता हूँ लेकिन यूनाइटेड किंगडम के नियम उन्हें उजागर करने की इज़ाज़त नहीं देती 

हाल ही में ओमिड स्कॉबी की एन्डगेम के नाम से एक नयी किताब आयी है. स्कॉबी का दावा है कि इस किताब में शाही परिवार के उन दोनों सदस्यों के नाम की  है. स्कॉबी के अनुसार, वो उन दोनों सदस्यों के नाम जानते हैं लेकिन यूनाइटेड किंगडम के रूल्स उन्हें यह बताने की इजाजत नहीं देती.  

बता दें कि ससेक्स के ड्यूक और डचेज़ ने  इंटरव्यू  के दौरान अपने शाही परिवार छोड़ने की वजह भी बतायी। इसके अलावा उन्होंने नस्लवादी टिप्पणी वाली बात को लेकर खुलासा. गौरतलब है की इस खुलासे के  बाद से लोग इस बात को जानने लेकर उत्सुक हैं कि आखिर शाही परिवार में ऐसे कौन से दो लोग हैं. 

 

हम बिलकुल भी नस्लवादी नहीं हैं- प्रिंस विलियम 

मेगन मर्केल के चर्चित इंटरव्यू के बाद शाही परिवार का भी बयान सामने आया है. शाही परिवार की ओर से कहा गया कि उठाए गए मुद्दे, विशेष रूप से नस्ल के मुद्दे, चिंताजनक हैं. वहीं प्रिंस विलियम ने नस्लवाद वाली बात पर कहा कि हम बिल्कुल भी नस्लवादी परिवार नहीं हैं.