‘चीन के साथ पंगा लेना पड़ेगा भारी…’ मस्क ने दी ट्रंप को सलाह! टैरिफ से बिगाड़ रही बात

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता जा रहा है. इसी बीच चीन की ओर से अमेरिकी सरकार को यह साफ कर दिया गया है कि वे इस टैरिफ ब्लैक मेल से डरने वाले नहीं हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मस्क ने मस्क ने व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीनी आयात पर लगाए गए नए टैरिफ को वापस लेने का आग्रह किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Trump China Tariffs:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पारस्परिक टैरिफ प्लान से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा दी है।. हालांकि, चीन अभी भी अमेरिका की धमकियों को गंभीरता से लेते हुए नजर नहीं आ रहा है.

चीन की ओर से अमेरिकी सरकार को यह साफ कर दिया गया है कि वे इस टैरिफ ब्लैक मेल से डरने वाले नहीं हैं. इसी बीच इस मामले में ट्रंप के करीबी और दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में टॉप पर आने वाले टेक दिग्गज एलन मस्क ने एंट्री ली है.

टैरिफ को वापस लेने का आग्रह

एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति के बेहद करीबी मानें जाते हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मस्क ने मस्क ने व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीनी आयात पर लगाए गए नए टैरिफ को वापस लेने का आग्रह किया है. डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से चीन से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी गई. जिसपर एलन मस्क ने सोशल मीडिया विरोध जताया.

अमेरिका चीन आमने सामने

इतना ही नहीं अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पर्दे के पीछे, DOGE प्रमुख ने राष्ट्रपति से सीधे अपील भी की ताकि उन्हें उपायों को कम करने के लिए मना सकें.

रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि मस्क ने ट्रंप के साथ सीधे बातचीत की थी, ताकि आक्रामक टैरिफ वृद्धि को रोका जा सके. हालांकि, उनके प्रयास सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं. सोमवार को, ट्रंप ने कहा कि वह चीनी सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत के अतिरिक्त है. हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि वह अपनी नीति पर बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

Tags :