Woman Kills Son on Disneyland Trip: भारतीय मूल की एक महिला को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला पर अपने 11 वर्षीय बेटे की हत्या का आरोप है. महिला और उसका बेटा डिज्नीलैंड में तीन दिन की छुट्टी मनाने गए थे. इसी दौरान 48 साल की महिला सरिता रामाराजू ने बेटे का गला रेतकर हत्या कर दिया. जिसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया है.
ऑरेंज काउंटी कैलिफोर्निया के जिला अटॉर्नी के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि अगर रामाराजू को सभी आरोपों में दोषी पाया जाता है, तो उसे अधिकतम 26 साल या फिर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. रामाराजू अपने पति से तलाक लेने वाले 2018 में कैलिफोर्निया से बाहर चली गई थी. जिसके बाद घटना के दिन अपने बेटे के साथ कस्टडी विजिट के लिए सांता एना में थी.
सांता एना की अपनी यात्रा के दौरान, उसने अपने और अपने बेटे के लिए डिज्नीलैंड के लिए तीन दिवसीय पास खरीदे. इसके बाद रामाराजू को 19 मार्च को मोटल से चेक आउट करना था और अपने बेटे को पिता को वापस करना था. हालांकि इस दिन महिला ने अपने बेटे की हत्या कर दी. महिला ने बेटे की हत्या के बाद खुद पुलिस को को सुबह लगभग साढ़ें 9 बजे कॉल कर के बताया कि उसने अपने बेटे को मार दिया और खुद की जान लेने के लिए कुछ गोलियां खा ली है.
जिसके बाद सांता एना पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पर पहुंची. जहां 11वर्षीय लड़के का शव कमरे के बिस्तर पर पड़ा था. पुलिस ने बाताय कि लड़के के शव को देखकर ऐसा लग रहाथा कि उसे कई घंटे पहले ही मार दिया गया हो. पुलिस को हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को भी कमरे से बरामद किया है. वहीं महिला भी अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी थी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आरोपी महिला को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ऑरेंज काउंटी के डीए टॉड स्पिट्जर ने कहा कि एक क्रोध आपको यह भूला देता है कि आप किससे प्यार करते हैं और आप क्या करने के लिए जिम्मेदार हैं. अपने बेटे को प्यार से गले लगाने के बजाय उसने उसका गला काट दिया. भाग्य के सबसे क्रूर मोड़ में उसे उसी दुनिया से दूर कर दिया जिसमें वह उसे लेकर आई थी.