New York Diwali Holiday: न्यूयॉर्क के स्कूलों में होगी अब से दिवाली की छुट्टी… मेयर ने बताया भारतीयों के लिए बड़ी जीत

New York Diwali Holiday: अब से न्यूयॉर्क शहर में प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह जानकारी न्यूयॉर्क के अधिकारियों द्वारा दी गई। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इसे शहर में रह रहे भारतीय समुदाय की जीत बताया है। इससे पहले सोमवार को सिटी हॉल से की गई […]

Date Updated
फॉलो करें:

New York Diwali Holiday: अब से न्यूयॉर्क शहर में प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह जानकारी न्यूयॉर्क के अधिकारियों द्वारा दी गई। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने इसे शहर में रह रहे भारतीय समुदाय की जीत बताया है। इससे पहले सोमवार को सिटी हॉल से की गई एक विशेष सूचना में उन्होंने कहा था कि हमें विश्वास है कि गवर्नर इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप देंगे। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक ऐडम्स ने इस बात पर गर्व जताया कि राज्य के सदन और राज्य के सीनेट ने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल में दिवाली पर छुट्टी रखने संबंधित विधेयक को पारित कर दिया।

ऐडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर लगातार बदल रहा है और दुनिया भर के समुदायों का स्वागत कर रहा है। इस अवसर पर समुदाय और प्रवासी नेताओं के साथ-साथ शहर के अधिकारी एवं सांसद भी वहां मौजूद थे। न्यूयॉर्क स्कूल के चांसलर डेविड बैंक्स ने कहा कि दिवाली के अवसर पर छुट्टी देने का मतलब सिर्फ ये नहीं है कि हम स्कूल बंद कर रहे हैं इसका मतलब यह है कि हमारी सोच का दायरा बढ़ रहा है। हम उन्हें दिवाली तथा उसके इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं। मैं उन सभी बच्चों, परिवारों और शहर के आसपास के समुदायों के लिए खुश हूं जो दीपावली की विरासत तथा इतिहास के बारे में और अधिक जानने वाले हैं।  

न्यूयॉर्क राज्य की प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली भारतीय अमेरिकी महिला जेनिफर ने कहा कि आज मेयर और मुझे पूरी दुनिया के सामने खड़े होकर यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि दिवाली वाले दिन अब से हमेशा शहर के स्कूलों में छुट्टी रहेगी। उन्होंने कहा कि छुट्टी को कानून में शामिल किया जाना चाहिए। न्यूयॉर्क शहर के मेयर ऐडम्स ने इसे केवल भारतीय समुदायों की जीत नहीं बल्कि न्यूयॉर्क की जीत बताया है।