Pakistan Army: भारत और पाकिस्तान के बीच दिन-प्रतिदिन हालात और भी ज्यादा बिगड़ते नजर आ रहे हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारत ने सख्त एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भी शिमला समझौता को खत्म करते हुए भारत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी गई है.
पाकिस्तानी सेना काफी एक्टिव हो गए हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है, वहीं पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा वहां के सैनिकों को बंकर में रहने और एलओसी पर स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए अपराधियों के बारे में पता लगाने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने का वादा किया गया है. जिसके बाद सीमा क्षेत्र में तनाव और भी ज्यादा बढ़ गई है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी सेना की 10 कोर को अलर्ट रहने को कहा है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के ठीक सामने सियालकोट डिवीजन को भी अलर्ट किया गया है.
भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने के अपने निर्णय की जानकारी दी. भारत की जल संसाधन सचिव देबाश्री मुखर्जी द्वारा अपने पाकिस्तानी समकक्ष सैयद अली मुर्तजा को लिखे पत्र में कहा गया कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को जारी रखा गया है. इसमें कहा गया है कि इन कार्रवाइयों ने सुरक्षा अनिश्चितताएं पैदा की हैं, जो भारत की संधि अधिकारों का पूर्ण उपयोग करने की क्षमता को बाधित करती हैं.
भारत द्वारा उठाए गए इस कदम के जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार को शिमला समझौते और भारत के साथ अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने सभी व्यापार को स्थगित करने की घोषणा की, भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. इस्लामाबाद ने वाघा सीमा चौकी भी बंद कर दी, सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारतीयों को दिए गए वीजा रद्द कर दिया. हालांकि भारत सरकार की ओर से पहले यह एक्शन लिया जा चुका है.