Khawaja Asif: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया है. उन्होने इस बात को स्वीकारा है कि दोनों देशें के बीच संघर्ष का खतरा अभी भी बना हुआ है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है लेकिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी किया जाएगा, जब पाकिस्तान को ऐसा लगेगा कि उनके देश के अस्तित्व पर खतरा है.
ख्वाजा आसिफ एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अगले दो से तीन दिनों में युद्ध छिड़ सकता है. हालांकि, बाद में वे पीछे हटते हुए स्पष्ट करते दिखे कि उन्होंने तीन दिनों के भीतर युद्ध की भविष्यवाणी नहीं की थी, बल्कि केवल इस बात पर जोर दिया कि अगले तीन से चार दिन महत्वपूर्ण होंगे.
पाकिस्तान के जियो न्यूज ने आसिफ के हवाले से कहा कि मुझसे युद्ध की संभावना के बारे में पूछा गया था. जिसके जवाब में मैंने यह बात कही कि आने वाला तीन से चार दिन दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, हालांकि मैंने यह नहीं कहा कि तीन दिनों के अंदर युद्ध छिड़ जाएगा. भारतीय सेना अभी भी हमला कर सकती है क्योंकि खतरा बना हुआ है. खतरा है और अगर ऐसी कोई स्थिति पैदा होती है, तो हम पूरी तरह तैयार हैं. 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक पर हमला के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि इस बार माफ नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी के इस चेतावनी के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बन गया. जिसकी वजह से दोनों देशों ने अपने कई समझौतों को खत्म कर दिया. साथ ही अपने-अपने नागरिकों को वापस भी बुला लिया. हालांकि पाकिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक इस टेंशन के माहौल में कई पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और सैनिकों ने सेना से इस्तीफा दे दिया. वहीं भारतीय सैनिक अपने बॉर्डर पर डट के खड़े हैं.