मॉरीशस में बिहारी स्टाइल में PM मोदी का स्वागत, गीत गावईयों ने प्रस्तुत किया खास संगीत

PM Modi in Mauritius: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर हैं. आज वहां उनका स्वागत एक खास बिहारी स्टाइल में किया गया. वहीं पीएम मोदी भी इस खास पल का आनंद लेते नजर आएं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi in Mauritius: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस दौरे पर हैं. जहां उनका स्वागत बिहारी परंपरा गीत गावई के साथ किया गया. पीएम मोदी ने भी गावईयों का ताली बजाकर हौसला बढ़ाया और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते दिखें. गीत गावई एक पारंपरिक भोजपुरी संगीत समूह है. जिसे भारत के भोजपुरी क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मॉरीशस में लाई गई सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. 

गीत गावई को दिसंबर 2016 में यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में भी जगह दी गई है. पीएम मोदी के होटल पहुंचने पहने प्रवासी भारतीयों ने  भारत माता की जय का नारा और तिरंगा फहराकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद गीत गावईयों ने संगीत प्रस्तुत किए. 

पीएम मोदी से मिलने की खुशी

पीएम मोदी ने इस खास स्वागत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम इस तरह के कार्यक्रम में शामिल हो पा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली इस समूह की एक सदस्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर काफी खुशी हुई. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिों में भारत और मॉरीशस के बीच संबंध और भी ज्यादा अच्छआ हो. वहीं कुछ लोगों ने पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाने पर खुशी जाहिर की. वहीं पीएम मोदी के विदेश दौरे की जानकारी विदेश मंत्रालय की ओर से भी दी गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए मंत्रालयके प्रवक्ता ने बताया कि मॉरीशस में हमारे देश के प्रधानमंत्री का गर्मजोशी और उत्साह से स्वागत किया गया. 

स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. वहीं प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वो मॉरीशस में आज शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद अगले दो दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं. पीएम मोदी मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं. 

Tags :