'प्रॉमिस मेड प्रॉमिस केप्ट', सुनीता और बुच के वापसी के बाद व्हाइट हाउस का संदेश

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी के बाद व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा गया कि 'प्रॉमिस मेड प्रॉमिस केप्ट'. जिसका मतलब है कि वादा किया और निभाया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

White House on Sunita Williams and Butch Wilmore Return: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने का वादा किया था. वादे के मुताबिक दोनों अंतरिक्ष यात्री अब धरती पर सुरक्षित रूप से वापस लौट चुके हैं. जिसके बाद व्हाइट हाउस की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर प्रॉमिस मेड प्रॉमिस केप्ट का पोस्ट शेयर किया गया. जिसका मतलब है कि वादा किया और निभाया. 

व्हाइट हाउस द्वारा शेयर किए पोस्ट में लिखा गया कि  राष्ट्रपति ट्रम्प ने नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था. आज वे सुरक्षित रूप से वे सुरक्षित रूप से अमेरिका की खाड़ी में उतर गए. उन्होंने उनकी सफल और सुरक्षी वापसी के लिए एलन मस्क, स्पेस एक्स और नासा का शुक्रियादा किया.

स्पेस एक्स और नासा का सफल मिशन 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नासा द्वारा लॉन्च किए गए क्रू-9 का हिस्सा थे. जिसे महज आठ दिनों के लिए स्पेस में रहना था. हालांकि तकनीकी खराबी के कारण यह मिशन 9 महीने के लिए स्पेस में फंसा रहा. इस दौरान अमेरिका में चुनाव भी हुए. जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरिक्ष में फंसने के पीछे जो बिडेन प्रशासन पर आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने वादा किया था कि वह सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाएंगे. जिसके बाद उन्होंने इस साल जनवरी में एलन मस्क से अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के लिए मदद मांगी थी.

जिसके बाद स्पेस एक्स और नासा ने मिलकर उनके वापसी का पूरा प्लान बनाया और उसे सफल तरीके से आज पूरा कर लिया. विलियम्स और विल्मोर को ले जाने वाले स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में सुबह लगभग 3:30 बजे (भारतीय समय) वापसी किया. जिसके बाद फ्लोरिडा तट पर सुचारू रूप से उतरने के लिए पैराशूट तैनात किए गए. स्पलैशडाउन होने केबाद उन्हें कैप्सूल से बाहर निकाला गया. इस दौरान सभी अंतरिक्ष यात्री खुश नजर आ रहे थे. 

एलन मस्क ने शेयर किया पोस्ट 

एलन मस्क ने मिशन पूरा होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी स्पेसएक्स टीम और नासा को बधाई दी. इसके साथ उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए धन्यवाद दिया. ऐतिहासिक मिशन के बाद एक प्रेस ब्रीफिंग में नासा की कार्यवाहक प्रशासक जेनेट पेट्रो ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्देशानुसार, एजेंसी और स्पेसएक्स ने शेड्यूल को एक महीने पहले खींचने के लिए लगन से काम किया. उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान तैयारी, सरलता और समर्पण के माध्यम से महान चीजें हासिल कर सकता है. धरती पर वापस आने के बाद इन अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ महीनों के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. 

Tags :