Rishi Sunak: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को स्पेशल मिठाई दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ऋषि सुनक अपनी मां के हाथों से बनी मिठाई का जिक्र कर रहे हैं। वहीं ज़ेलेंस्की भी मिठाई खाते हुए दिख रहे हैं।
एक इंटरव्यू में ऋषि सुनक ने इस घटना का खुलासा करते हुए कहा जा रहा है कि मेरी मां ने कुछ भारतीय मिठाइयां बनाई थी, जिसमें स्वादिष्ट बर्फी भी थी। जिसे मेरी मां काफी शानदार तरीके से बनाती है। इसे मैंने राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को खाने के लिए दी। उन्होंने कहा कि भारतीय मिठाई ज़ेलेंस्की को काफी पसंद आई और उन्होंने उसकी काफी तारीफ भी की। सुनक ने बताया कि हम दोनों बातचीत कर थे। इस बीच ज़ेलेंस्की को भूख लगी तो मैंने उन्हें मां के द्वारा बनाई गई मिठाई पेश की।
सुनक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋषि ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसा हर दिन नहीं होता है कि वलोडिमिर ज़ेलेंस्की आपकी मां के घर की बनी मिठाई ट्राई करें। जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो उस वक्त का है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हाल ही में ब्रिटेन का दौरा किया था। जिसमें उन्होंने रूस के खिलाफ जंग में ब्रिटेन से नए हथियारों को हासिल करने की पेशकश की थी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद ज़ेलेंस्की की ये दूसरी ब्रिटेन की यात्रा थी।