रूस ने किया था विमान पर हमला! कजाकिस्तान घटना को लेकर पुतिन ने मांगी माफी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर माफी मांगी. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार नहीं कि इस दुर्घटना के लिए रूस जिम्मेदार है.  

Date Published
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Azerbaijan Plane Crash: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अज़रबैजानी राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर माफी मांगी. इस दुखद घटना में 38 लोगों की जान गई. हालांकि, पुतिन ने यह स्वीकार नहीं किया कि इस दुर्घटना के लिए रूस जिम्मेदार है.  

यह माफी तब आई जब आरोप लगे कि विमान को रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने चेचन्या की राजधानी ग्रोज़्नी के पास यूक्रेनी ड्रोन हमले को रोकने के प्रयास में मार गिराया. क्रेमलिन के आधिकारिक बयान में बताया गया कि ग्रोज़्नी हवाई अड्डे के पास वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि विमान को इसी ने मारा.  

दुर्घटनास्थल की जांच कर रही टीम 

अज़रबैजानी राष्ट्रपति अलीयेव ने कहा कि विमान 'बाहरी भौतिक और तकनीकी हस्तक्षेप' का शिकार हुआ, लेकिन उन्होंने रूसी वायु रक्षा को सीधे दोष देने से बचा. उन्होंने बताया कि विमान के धड़ में छेद पाए गए और उसमें विदेशी कण घुसने के कारण यात्रियों को चोटें आईं. रूसी और अज़रबैजानी अधिकारियों ने कजाकिस्तान के अक्तौ में दुर्घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है. अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी इस जांच में शामिल हैं. विमान अज़रबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 38 में से 29 यात्री बच गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान ने घने कोहरे के बीच दो बार लैंडिंग की कोशिश की थी.  

मलेशिया एयरलाइंस को मिसाइल ने गिराया 

इस घटना के बाद अज़रबैजान एयरलाइंस ने कई रूसी शहरों के लिए उड़ानें निलंबित कर दीं. तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस और कजाक एयर जैसी अन्य एयरलाइनों ने भी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उड़ानें रोक दीं. यदि यह साबित होता है कि विमान रूसी गोलाबारी के कारण गिरा, तो यह यूक्रेन संघर्ष से जुड़ी दूसरी घातक विमानन घटना होगी. इससे पहले 2014 में मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट 17 रूसी मिसाइल से गिराई गई थी, जिसमें 298 लोग मारे गए थे. घटना ने अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अज़रबैजान, रूस और अन्य देश दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.  

Tags :

    Press Enter for search