Russian President Putin: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की रूस में मुलाकात हुई. ये मुलाकात बुधवार को रूसी अंतरिक्ष केंद्र पूर्वी अमूर क्षेत्र में स्थित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम में हुई. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ऐलान किया कि उनका देश उत्तर कोरिया का सैटेलाइट बनाने में मदद करेगा. पुतिन ने कहा कि, उत्तर कोरिया अपना स्पेस प्रोग्राम विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए उसने रॉकेट तकनीक में बहुत गहरी रुचि दिखाई है. पुतिन के इस ऐलान से अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को एक बड़ा झटका लग गया है.
पुतिन से मुलाकात के बाद क्या बोले तानाशाह-
वहीं इस मुलाकात के बाद किम जोंग ने कहा कि, रूस के साथ बेहतर रिश्ते हमारी प्राथमिकता है. हम साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा रूस के साथ थे और रहेंगे. रूस की सरकारी मीडिया के मुताबिक पुतिन ने किम से कहा कि, ‘मुझे आपसे मिलकर खुशी हुई’ वहीं इसके जवाब में किम ने व्यस्तता के बावजूद’रूस आने का निमंत्रण देने के लिए पुतिन का आभार व्यक्त किया. किम जोंग मंगलवार को अपनी प्राइवेट ट्रेन से रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे थे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. दोनो की यह मुलाकात दर्शाती है कि अमेरिका के साथ टकराव के बीच दोनों नेताओं के हित कैसे एक हो रहे हैं.
पुतिन और किम की मुलाकात से दोनों देशों को होगा फायदा-
उत्तर कोरिया को जहां सैटेलाइट तकनीक और परमाणु हथियारों की सुरक्षा करने की तकनीक की तलाश है जिसमें रूस उनकी मदद को तैयार है तो वहीं यूक्रेन युद्ध में फंसे रूस को हथियारों की सख्त जरूरत है. ऐसे में उत्तर कोरिया के पास सोवियत जमाने के हथियारों का बड़ा जखीरा है लेकिन इसे लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों ने सख्त चेतावनी दी हुई है. लेकिन मुलाकात से दोनों के संबंध मजबूत होते दिख रहे हैं.
किम के साथ देश की सत्तारूढ़ पार्टी, सरकार के साथ ही उत्तर कोरिया के परमाणु-सक्षम हथियारों और युद्ध सामग्री कारखानों की जिम्मेदारी संभालने वाले टॉप के आर्मी ऑफिसर भी किम के साथ रूस पहुंचे हैं. इससे पहले 2019 में किम के साथ पुतिन की पहली मुलाकात इसी जगह पर हुई थी.