NASA: नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीनों तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर समय बिताने के बाद पृथ्वी की यात्रा शुरू कर दी है. धरती से गए क्रू-10 मिशन के ड्रैगन अंतरिक्ष यान की अनडॉकिंग मंगलवार को पूरी कर ली गई. जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे (IST) फ्लोरिडा के तट पर उतरेंगे.
सुनीता विलियम्स को ISS से वापस आने में 17 घंटे का समय लगने की उम्मीद जताई जा रही है. बुच और सुनीता के साथ अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी धरती पर वापस लौटेंगे, जो क्रू-10 मिशन का हिस्सा हैं.
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) और स्पेस के क्रू-10 मिशन ने 10 मार्च को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी. इस पर चार अंतरिक्ष यात्री सवार होकर रविवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे थे. अपने साथियों को देखकर पिछले नौ महीनों से स्पेस में फंसे वैज्ञानिकों के चेहरे पर खुशी छा गई थी. सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर इस सफलता की बधाई दी थी.
क्रू-10 में नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेसकोव सवार थे. विलियम्स और विल्मोर ISS पर लगभग नौ महीने बिताने के बाद पृथ्वी पर वापसी करेंगे. NASA ने अपने बयान में कहा कि उसने अंतरिक्ष यात्रियों के फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरने के अनुमानित कार्यक्रम को मंगलवार को लगभग 5:57 बजे (21:57 GMT) तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.
याद दिला दें कि नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून में ISS पर पहुंचे थे. इस दौरान वो बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान का परीक्षण कर रहे थे. जिसमें समस्याएं आने के कारण धरती पर वापसी नहीं कर पाए. हालांकि शुरूआत में यह केवल कुछ दिनों के लिए बताया गया लेकिन धीरे-धीरे ये समय बढ़ता चला गया. जिसके बाद उन्हें वापसी करने में लगभग 9 महीने का समय लग गया. हालांकि अब सभी की नजरें आसमान की ओर टिकी है, किसी भी समय वो दोनों वापसी कर सकते हैं. NASA स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव कवरेज करने वाला है.