धरती पर कदम रखते सुनिता विलियम्स के चेहरे पर आई मुस्कान! हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन

Sunita Williams and Butch Wilmore Landed: नासा के अंतरिक्ष यात्रा सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने तक अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर समय बिताने के बाद आज धरती पर वापस लौट गए है. जिसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: NASA X GRAB

Sunita Williams and Butch Wilmore Landed: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर समय बिताने के बाद आज यानी 19 मार्च को धरती पर वापस लौट आए. दोनों अंतरिक्ष यात्री पिछले साल 5 जून को कुछ सप्ताह के मिशन पर  ISS गए थे. हालांकि बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में कुछ समस्याओं के कारण नौ महीने से अधिक समय तक स्पेस में रहे. जिसके बाद आज यानी बुधवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह लगभग 3.15 बजे धरती पर वापस लौट गए. 

उनकी वापसी का लाइव प्रसारण नासा द्वारा एक्स पर किया गया. जिसका वीडियो अब तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका स्पेसएक्स कैप्सूल ने फ्लोरिडा पैनहैंडल से मैक्सिको की खाड़ी में पैराशूट से उड़ान भरी. स्प्लैश डाउन के बाद एक सुरक्षा दल ने यान को एक रिकवरी शिप पर उठाया और हैच खोला. जिसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकालने में सहायता की गई.

मुस्कुराती दिखीं विलियम्स

ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकलते हुए अंतरिक्ष यात्रियों का पहला दृश्य सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. जिसमें सुनीता विलियम्स को अधिकारियों को एक बड़ी मुस्कान के साथ हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है. विलियम्स और विल्मोर दोनों अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और सेवानिवृत्त अमेरिकी नौसेना परीक्षण पायलट है. उनके साथ नासा के दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने भी अपने क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर वापसी की. ये दोनों नासा यात्री क्रू-10 पर सवार होकर ISS पर पहुंचे थे.

जिसके बाद ये वापसी करते हुए मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की परिक्रमा प्रयोगशाला से अनडॉक हुए और पृथ्वी पर अपनी 17 घंटे की यात्रा शुरू की. जिसके बाद वायुमंडल के हिसाब से अपनी यात्रा को पूरा करते हुए अंतरिक्ष यान ने सुबह 3.30 बजे स्पलैशडाउन पर अपनी लगभग 27,359 किलोमीटर प्रति घंटे की कक्षीय गति को कम करके 17 मील प्रति घंटे कर दिया.

ड्रैगन कैप्सूल से निकाला गया बाहर

अंतरिक्ष यान के स्पलैशडाउन होने के बाद चालक दल के ड्रैगन कैप्सूल को पानी से बाहर निकाला गया और एक रिकवरी बोट पर चढ़ाया गया. इसके बाद अंतरिक्ष यात्रियों को नासा के विमान में सवार कर ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में उनके क्रू क्वार्टर में ले जाया जाएगा. जहां वे नासा के फ्लाइट सर्जनों से अपने परिवारों के पास घर लौटने की मंजूरी मिलने से पहले कई दिनों तक नियमित स्वास्थ्य जांच से गुजरेंगे. केवल 8 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा पर निकले सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कई समस्याओं के कारण 9 महीने तक स्पेस में रहना पड़ा. जब बुच और सुनिता नीचे उतरे, तब तक वे पृथ्वी की 4,576 बार परिक्रमा और 195 मिलियन किलोमीटर की यात्रा कर चुके थे.

Tags :