सुनिता विलियम्स और बुच को अभी और करना होगा इंतजार, नासा-स्पेसएक्स का मिशन स्थगित

NASA-SpaceX Mission Postponed: अंतरिक्ष में फंसी सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथवी पर अपनी वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. नासा-स्पेसएक्स ने फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने वाले मिशन को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

NASA-SpaceX Mission Postponed:  नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन और स्पेसएक्स ने सोमवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए क्रू-10 मिशन के लॉन्च को स्थगित कर दिया. जिसके माध्यम से फाल्कन 9 रॉकेट पर सवार चार अंतरिक्ष यात्रियों का दल फंसे हुए नासा के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेने वाला है.

नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A में फाल्कन 9 रॉकेट के लिए ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के साथ हाइड्रोलिक सिस्टम की समस्या के कारण मिशन को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है. नासा के बयान के अनुसार इसे अब गुरुवार को शाम 7:26 बजे दोबारा लॉन्च करने की कोशिश करेगा.

क्या है नासा की पूरी प्लानिंग?

नासा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्च कवरेज NASA+ पर दोपहर 3:25 बजे (स्थानीय समय) से शुरू होगाऔर डॉकिंग शुक्रवार को रात 11:30 बजे होना है. चार लोगों का दल छह महीने के प्रवास के लिए स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट पर सवार होकर ISS जाएगा. क्रू-10 लॉन्च के साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनी विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू-9 मिशन के साथ वापसी करेंगे. हालांकि सोमवार 17 मार्च को सुबह 9:05 बजे से पहले अंतरिक्ष स्टेशन से प्रस्थान नहीं करेगा. यह फैसला फ्लोरिडा के तट पर स्पलैशडाउन स्थानों पर मौसम के कारण लिया गया है.

तकनीकि खराबी के कारण फंसे दोनों यात्री

अंतरिक्ष में भेजा जा रहा क्रू-10 स्पेसएक्स के मानव अंतरिक्ष परिवहन का 10वां रोटेशन मिशन है. नासा वैज्ञानिक बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स पिछले साल जून में वहां पहुंचे थे, जिसके बाद से लगातार पिछले नौ महीने से आईएसएस पर फंसे हुए हैं. हालांकि उनका तय कार्यक्रम केवल एक हफ्ते का ही था. लेकिन स्टारलाइनर को आईएसएस से डॉकिंग करते समय हीलियम लीक और स्पेसक्राफ्ट रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर्स के साथ समस्याओं के कारण वो दोनों वहीं फंस गए. जिन्हें वापस लाने की लगातार कोशिश की जा रही है. हालांकि इस दौरान सुनिता और बुच ने अंतरिक्ष से कई तस्वीरें साझा की है. जिसमें दोनों स्पेस को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. हालांकि सुनिता विलियम्स का हेल्थ में पहले की तुलना में थोड़ी गिरावट भी देखी गई है.

Tags :