Sunita Williams Diwali Wish: दिवाली का त्योहार ना केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है. अमेरिका के व्हाइटस हाउस में सोमवार को दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स द्वारा भेजे गए दिवाली संदेश को स्क्रीन पर दिखा गया.
सुनीता विलियम्स ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि मैं दुनियाभर में दीवाली मना रहे सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देती हूं. मुझें इस बार पृथ्वी से 260 मील ऊपर ISS से इस खास त्योहार को मनाने का खास मौका मिला है. इस दौरान उन्होंने अपनी पिता से जुड़ी कहानियों को साझा किया है.
दिवाली की शुभकामनाएं
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बताया कि उनके पिता भारतीय संस्कृति से काफी जुड़े थें. उन्होंने अपने पिता से दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में जाना है. सुनिता ने बताया कि हमारे पिता ने हमें भारतीय त्योहारों के बारे में काफी कुछ समझाया है और हमें वहां की सांस्कृतिक से जोड़े रखा. दिवाली का दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. यह सभी के लिए खुशीके पल है. सुनिता विलियम्स ने भारतयी समुदाय के साथ दिवाली मनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया.
अंतरिक्ष में फंसी सुनीता
बता दें कि सुनीता विलियम्स 6 जून से अंतरिक्ष में फंसी हैं. उन्होंने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी. जिसके बाद उनके यान में कुछ गड़बड़ी हो गई, जिसके कारण स्टारलाइनर को चालक दल के बिना ही पृथ्वी पर वापस बुला लिया गया. सुनीता विलियम्स के साथ नासा के एक और वैज्ञानिक अंतरिक्ष में फंसे हैं. जिन्हें अगले साल फरवरी तक वापस लाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि जब यह यात्रा शुरू हुई थी तब यह केवल एक हफ्ते के लिए तया किया गया था. हालांकि तकनीकी खराबी के कारण ये समय बढ़ता ही जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही सुनीता अपने साथी के साथ सफलतापूर्वक धरती पर वापस आएंगी.