Dog Reunites With Israeli Family: इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध में ना जाने कितने लोगों की जान चली गई. कई लोग बेघर हो गए, कई ऐसे भी लोग हैं जो अपने ही परिवार से बिछड़ गए. हालांकि युद्ध के बीच एक ऐसी भी घटना हुई है, जो उस परिवार के लिए एक चमत्कार जैसी है.
इजरायल की एक महिला का कुत्ता युद्ध के दौरान खो गया था. उसे लगा कि हमास के हमले में उसका कुत्ता खत्म हो गया और वो अब उससे कभी नहीं मिल पाएगी, लेकिन 18 महीने बाद महिला का कुत्ता वापस मिल गया. जिसकी खुशी उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
इजरायली महिला राहेल डैनसीग ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि वह अपने कुत्ते बिली को फिर से देख पाएगी. उनका कुत्ता 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में किबुत्ज़ नीर ओज़ पर हमास के हमले के दौरान लापता हो गया था. महिला के पूर्व पति और भाई को हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी. महिला को लग रहा था कि उसके कुत्ते की भी मौत हो गई होगी. हालांकि मंगलवार की रात को परिवार को एक इजराइली सैनिक से अप्रत्याशित कॉल आया कि बिली गाजा में जीवित पाई गई है. यह खबर महिला के लिए महीनों के नुकसान के बीच यह खबर राहत का एक दुर्लभ क्षण लेकर आई. महिला ने कुत्ते के मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह एक चमत्कार है. उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि इन हमलों में लोग जीवित नहीं बचे, वह कैसे बच गई?
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इज़राइल पर अचानक पहली बार हमला किया था. इस हमले में लगभग बारह सौ लोग मारे गए थे. वहीं 250 से ज़्यादा लोगों का अपहरण कर लिया गया था. माना जाता है कि लगभग 60 बंधक अभी भी गाजा में हैं. जिनमें से आधे से ज़्यादा के मारे जाने की आशंका है. हमले के दौरान डैनसीग और उसका परिवार आठ घंटे तक एक सुरक्षित कमरे में छिपा रहा. भागने की जल्दी में वह अपने कुत्ते, बिली को खोजने में असमर्थ रही. हमले के बाद उसे हर जगह ढूंढा़ गया लेकिन वह कहीं नहीं मिली थी. डैनसीग ने मान लिया कि कुत्ता मर गया है. बाद में परिवार उत्तरी इज़राइल में चला गया. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इसके बाद हुए युद्ध ने गाजा को तबाह कर दिया है. जिसमें 51,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. जिनमें से आधे से ज़्यादा महिलाएँ और बच्चे हैं.