Pakistan News: पाकिस्तान में 29 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा लेकिन वहां की आवाम अब कैश की कमी से जूझ रही है। पाकिस्तान के ATMS में No Cash के बोर्ड लगे हैं जिससे लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. त्योहार के समय कैश की कमी लोगों को बुरी तरह से परेशान कर रही है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बैंक ग्राहकों ने शिकायत की है कि ईद से पहले एटीएम में कैश खत्म हो चुके हैं. कैश के लिए लोग एटीएम-एटीएम भटक रहे हैं लेकिन उन्हें कहीं कैश नहीं मिल पा रहा है. पाकिस्तान में 29 जून को बकरीद मनाई जाएगी लेकिन 28 को ही एटीएम खाली हो चुके हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक लोगों का कहना है कि वे सुबह से कई बार एटीएम जा चुके हैं लेकिन एटीएम में कैश एवलेबल नहीं है। बकरीद के मौके पर लोगों को ज्यादा नकद की जरूरत होती है जिससे वे कुर्बानी के लिए बकरों की नकद खरीदी कर सकें। कैश की कमी लोगों को बेहाल कर रही है।
वहां की सरकार ने 28 जून से ही 4 दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है. इस वजह से एटीएम में नकद की समस्या और गंभीर हो गई है।