Nigeria School Building Collapsed: नायजिरिया में बच्चे हंसते-खेलते स्कूल पहुंचे ही थे कि अचानक स्कूल की बिल्डिंग गिर गई. जिससे मलबे के नीचे दबने से 22 छात्रों की मौत हो चुकी है. वहीं 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, हादसे में 2 मंजिला इमारत पूरी ध्वस्त हो गई है. नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने हादसे की पुष्टि की.
हादसा उत्तर-मध्य नाइजीरिया में प्लैटो राज्य के बस बुजी कम्युनिटी में स्थित सेंट्स एकेडमी कॉलेज में हुआ. बच्चे क्लास में एंटर हुए ही थे कि इमारत ढह गई. मारे गए और घायल हुए स्टूडेंट्स की उम्र 15 साल या इससे कम बताई जा रही है.
प्लैटो पुलिस के प्रवक्ता अल्फ्रेड अलाबो ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बच्चों का इलाज अलग- अलग अस्पताल में जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही हजारों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाओ अभियान जारी कर दिया. बचाव दल ने मिलकर रेस्कयू ऑपरेशन चलाया.
भीषण हादसे को लेकर सूचना आयुक्त मूसा अशोम्स ने बयान दिया कि घायल बच्चों को जल्द से जल्द इलाज की सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए सरकार ने अस्पतालों को बिना किसी डॉक्यूमेंटेश और पेमेंट के इलाज करने के आदेश दिए हैं.
Nigeria
— Abhay (@AstuteGaba) July 13, 2024
Breaking - School collapse in northern Nigeria leaves 22 dead and more than 100 trapped
June 12, 2024
Police say the two-storey school in Plateau state collapsed during morning classes Friday, sending rescuers on a frantic search for dozens trapped in the rubble.… pic.twitter.com/99mCJW5nyE
नायजिरिया के प्लैटो राज्य में भीषण हादसा होने के बाद नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने हादसे की पुष्टि की. बता दें, मलबे के नीचे कुल 155 स्टूडेंट्स दबे थे, लेकिन बचाव अभियान में 22 बच्चों के शव मिले। बाकी को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया. घटनास्थल पहुंचते ही बच्चों को मां - बाप रोते बिलख्ते नजर आए.